डीग.(भरतपुर) कस्बे वासियों की दशकों पुरानी सदर थाने की मांग मंगलवार को पूरी हो गई. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्थानीय विधायक विश्वेंद्र सिंह के प्रयासों से डीग टाउन चौकी को सदर थाने में क्रमोन्नत किया गया. विधायक ने फीता काटकर सदर थाने का शुभारंभ किया. थानाधिकारी राजेश पाठक ने सदर थाने का पदभार संभाला है.
इस दौरान लक्ष्मण मंदिर के महंत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने मंत्रोच्चारण के साथ में पूजा-अर्चना की. जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री स्थानीय विधायक विश्वेंद्र सिंह, आईजी भरतपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा, संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, नगर विधायक वाजिव अली ने फीता काटकर सदर थाने का शुभारंभ किया.
पढ़ें. जस्टिस अकील कुरैशी को राज्यपाल ने दिलाई हाईकोर्ट CJ पद की शपथ, साढ़े 5 महीने का रहेगा कार्यकाल
पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने फीता काटते हुए कहा कि यह मांग वर्षों पुरानी थी, लेकिन अब यहां सदर थाना खुलने से अपराधों में कमी आएगी और कस्बे वासियों को पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से निपटे, फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुने. इस मौके पर विश्वेंद्र सिंह ने विधायक निधि से फरियादियों के बैठने के कमरे के लिए 10 हजार रुपए देने की घोषणा की. इस मौके पर अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया.
वहीं कस्बे वासियों ने विधायक विश्वेंद्र सिंह से चंबल का पानी न मिलने और किसानों को खाद न मिलने की शिकायत की. उद्घाटन के दौरान आईजी भरतपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा ने जनता को भी पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया. संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे 'प्रशासन शहर और गांव के संग अभियान' में अधिक से अधिक पट्टा लेने और सरकार की ओर से जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने कि अपील की.
पढ़ें. CM गहलोत ने सचिवालय के अत्याधुनिक 5 सितारा स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि सत्य को कोई भी पराजित नहीं कर सकता. हमें हमेशा सत्य बोलना चाहिए. झूठे मुकदमे कभी भी दर्ज नहीं कराने चाहिए. इस दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता नगर विधायक वाजिव अली ने भी संबोधित किया. इस मौके पर एसडीएम हेमंत कुमार, तहसीलदार अशोक कुमार सहा, एडिशनल एसपी बुग लाल मीणा, सीओ मदन लाल जैफ, कोतवाल रघुवीर सिंह, कुम्हेर चेयरमैन राजीव अग्रवाल, डीग चेयरमैन निरंजन लाल टकसालिया सहित कस्बेवासी और पुलिसकर्मी मौजूद रहें.