ETV Bharat / state

बयाना में तबीयत बिगड़ने पर एनआरआई की मौत - तबीयत बिगड़ी

भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे में अप्रवासी भारतीय की हनुमान मंदिर में दर्शनों के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक एनआरआई का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव दोस्त को सौंप दिया.

एनआरआई की मौत
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:26 PM IST

बयाना(भरतपुर). जिले के रुदावल कस्बे में रशिया से भारत घूमने आए अप्रवासी भारतीय की हनुमान मंदिर में दर्शनों के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक एनआरआई का बयाना सीएचसी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव दोस्त हरीश को सौंप दिया.

बयाना में तबीयत बिगड़ने पर एनआरआई की मौत

एसएचओ दौलत गुर्जर ने बताया कि एनआरआई गुरवचन सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह वीजा पर रशिया से भारत घूमने आया था. जो अलवर के बानसूर निवासी अपने दोस्त हरीश के साथ दिल्ली से रुदावल हनुमान मंदिर आया था. दर्शनों के दौरान गुरुवचन की तबीयत बिगड़ने पर हरीश उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से बयाना अस्पताल ले आया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के दोस्त हरीश ने बताया कि करीब एक महीने पहले अमृतसर में एक होटल में उसकी दोस्ती गुरुवचन सिंह से हुई थी. हरीश ने बताया कि गुरुवचन की तबीयत पहले से ही खराब थी. उसे ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की शिकायत थी. और गुरुवचन कुछ दिनों पहले जालंधर अस्पताल में भी भर्ती रहा था.

बयाना(भरतपुर). जिले के रुदावल कस्बे में रशिया से भारत घूमने आए अप्रवासी भारतीय की हनुमान मंदिर में दर्शनों के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक एनआरआई का बयाना सीएचसी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव दोस्त हरीश को सौंप दिया.

बयाना में तबीयत बिगड़ने पर एनआरआई की मौत

एसएचओ दौलत गुर्जर ने बताया कि एनआरआई गुरवचन सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह वीजा पर रशिया से भारत घूमने आया था. जो अलवर के बानसूर निवासी अपने दोस्त हरीश के साथ दिल्ली से रुदावल हनुमान मंदिर आया था. दर्शनों के दौरान गुरुवचन की तबीयत बिगड़ने पर हरीश उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से बयाना अस्पताल ले आया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के दोस्त हरीश ने बताया कि करीब एक महीने पहले अमृतसर में एक होटल में उसकी दोस्ती गुरुवचन सिंह से हुई थी. हरीश ने बताया कि गुरुवचन की तबीयत पहले से ही खराब थी. उसे ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की शिकायत थी. और गुरुवचन कुछ दिनों पहले जालंधर अस्पताल में भी भर्ती रहा था.

Intro:बयाना- रुदावल हनुमान मंदिर पर दर्शनों को आए एनआरआई की तबियत बिगडऩे की मौत, अपने दोस्त के साथ आया था मृतक एनआरआई, रशिया से भारत घूमने आया था कि मृतक एनआरआई गुरुवचन सिंह
Body:मिली जानकारी के अनुसार रशिया से भारत घूमने आए अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) 49 वर्षीय सरदार गुरुवचन सिंह की शुक्रवार सुबह रुदावल हनुमान जी मंदिर पर दर्शनों के दौरान अचानक तबियत बिगडऩे से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक एनआरआई का बयाना सीएचसी में पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग रिपोर्ट दर्ज की है। एसएचओ दौलत गुर्जर ने बताया कि रशिया निवासी एनआरआई गुरवचन सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह वीजा पर भारत घूमने आया था। जो अलवर के बानसूर निवासी अपने मित्र हरीश पुत्र पूरन के साथ दिल्ली से रुदावल हनुमान मंदिर पर दर्शनों को आया था। जहां शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मंदिर पर दर्शनों के दौरान उसकी तबियत बिगड गई। इस पर दोस्त हरीश ने मंदिर के पास ही रहने वाले अपने दोस्त धीरज भारद्वाज को फोन किया। बाद में हरीश उसे रुदावल से 108 एम्बुलेंस से बयाना अस्पताल ले आया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मृतक एनआरआई का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव उसके दोस्त हरीश को सौंप दिया।
एक माह पहले होटल में हुई थी दोस्ती-मृतक के दोस्त हरीश ने बताया कि करीब एक माह पहले अमृतसर में जिस होटल में वह रुका था उसी में गुरुवचन सिंह रुके हुए थे। जहां बातों ही बातों में उनसे दोस्ती हो गई। हालांकि हरीश की उम्र २५ साल और मृतक की उम्र ४९ है। हरीश का कहना है कि वह तो केवल गुरुवचन की मदद कर रहा था। वे दिल्ली से ट्रेन से बयाना होते हुए गुरुवार की शाम रुदावल पहुंचे थे। हरीश ने बताया कि गुरुवचन की तबियत पहले से ही खराब थी उसे ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की शिकायत थी। गुरुवचन कुछ दिनों पहले जालंधर अस्पताल में भी भर्ती रहा था। हरीश ने बताया कि दिल्ली के फतेहनगर में गुरुवचन की बहिन रहती है जिससे भी वे दोनों मिलकर आए थे।
बाईट एएसआई पदमसिंह
बाईट- मृतक का दोस्त हरीशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.