भरतपुर. जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रहीं. जिले के बयाना कस्बा निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर 18 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. पीड़ित के साथ साइबर ठग दोबारा भी ठगी करना चाहते थे, लेकिन पीड़ित को आभास हो गया और दोबारा ऑनलाइन ठगी से बच गया. पीड़ित ने इस संबंध में बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
बयाना कस्बा निवासी योगेश कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर की रात उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसने कहा कि तुम्हारे फोनपे पर एक जानकार व्यक्ति 18 हजार रुपए डाल देगा. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह योगेश से 26 दिसंबर को बयाना आकर रुपए ले लेगा.
पढ़ें- थाने में नशेड़ी पुलिस कर्मी ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल...एसपी ने किया लाइन हाजिर
पीड़ित योगेश ने बताया कि उसे लगा कि कॉल करने वाला उसका जयपुर का कोई रिश्तेदार है. इसलिए उसने उसकी कही बात मान ली और थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर दो-दो हजार रुपए के नौ कूपन भेजे गए. कॉल करने वाले ने जैसे जैसे बताया वैसे वैसे योगेश ने प्रक्रिया फॉलो कर ली. कुछ देर बाद पीड़ित योगेश ने अपना फोनपे चेक किया तो उसमें से 18 हजार रुपए निकल गए.
पीड़ित योगेश ने दोबारा जब उस नंबर पर कॉल किया तो उसने आश्वासन दिया कि 23 दिसंबर को सुबह उसके खाते में 18 हजार रुपए वापस आ जाएंगे. लेकिन बुधवार सुबह करीब 7 बजे फिर से कॉल आया और उसने फिर से कोई और प्रक्रिया फॉलो करने की बात कही. पीड़ित को दोबारा ठगी होने का अंदेशा हो गया और प्रक्रिया फॉलो नहीं की. पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी को लेकर बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.