कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र के ऑनलाइन ठग अब अवैध हथियार के धंधे में लिप्त हो रहे हैं. कैथवाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगों के ठिकाने पर भारी पुलिस बल के साथ (cyber thugs raided in Bharatpur) छापेमारी की. इस उनके ठिकानों से एक अवैध देसी कट्टा, 17 कारतूस और चार लाख 30 हजार रुपए बरामद हुए हैं. हालांकि आरोपी पुलिस की भनक पाते ही फरार हो गए. पुलिस ठगों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है.
कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि ऑनलाइन ठगों की तलाश में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कैथवाड़ा थाना पुलिस (bharatpur police action against cyber thugs) ने गुजरात के भावनगर पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव घौघोर में दबिश दी थी. ऑनलाइन ठगों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया. दबिश के दौरान आरोपी पहले ही घरों को छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने मजलिस पुत्र सुभान मेव के घर में सर्च ऑपरेशन चलाया. आरोपी के घर में पशु चारे के कमरे में पुलिस को एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर, 17 जिंदा कारतूस की एक बेल्ट सहित घर से चार लाख 30 हजार रुपए पाए गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने 325 आर्म्स एक्ट में कैथवाड़ा थाने पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें. सेक्सटॉर्शन और डिस्कांउट के नाम पर बढ़ी ठगी, पांचवी पास बदमाश देश-विदेश के लोगों को बना रहे निशाना
गुजरात में की थी ठगी
आरोपी ठगों ने ऑनलाइन होटल में कमरा बुक करने के नाम पर गुजरात के भावनगर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद गुजरात के भावनगर साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीर सिंह कविया के नेतृत्व में ऑनलाइन ठगों की तलाश में साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर, क्यूआरटी टीम, कैथवाड़ा थाना पुलिस की ओर से घाघोर गांव में दबिश दी गई थी. आरोपी तो वहां से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान अवैध हथियार सहित लाखों रुपये कैश बरामद किए हैं.
होटल बुक कराने के नाम पर करते हैं ठगी: मेवात क्षेत्र के ठग समय के हिसाब से अपने तरीके भी बदलते रहते हैं. अब तक बदमाशों ने अन्य राज्यों में अवैध रूप से होटल बुक कराने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. गुजरात के भी एक व्यवसाई से ऑनलाइन होटल बुक कराने के नाम पर ठगी की गई थी.