ETV Bharat / state

Tourism in Bharatpur: पर्यटकों से गुलजार केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, सर्दी की छुट्टियों में बढ़ी सैलानियों की संख्या... रोजाना आ रहे एक हजार से अधिक पर्यटक - केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की भीड़

घना में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. सर्दी के मौसम में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की भीड़ (Crowd of tourists in Keoladeo national park) उमड़नी शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में लोग परिवार समेत उद्यान घूमने आ रहे हैं. पर्यटकों को उद्यान घुमाने के लिए काफी संख्या में रिक्शे लगवाए गए हैं लेकिन वह भी कम पड़ जा रहे है.

Crowd of tourists in Keoladeo national park
पर्यटकों से गुलजार केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 9:38 PM IST

भरतपुर. क्रिसमस और बड़े दिन की छुट्टियां भरतपुर में पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. सर्दियों की छुट्टियां शुरू होते ही केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की बंपर भीड़ (Crowd of tourists in Keoladeo national park) आनी शुरू हो गई. उद्यान में हर दिन डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं. हालात ये हैं कि पर्यटकों को उद्यान घुमाने के लिए घना के अलावा शहरभर से भी रिक्शे लगाए गए हैं लेकिन वह भी सैलानियों की संख्या देखते हुए कम नजर आ रहे हैं.

बीते माह से डेढ गुना अधिक पर्यटक

दिसंबर के महीने में काफी संख्या में पर्यटक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंच रहे हैं. दिसंबर माह में अभी तक 18,443 पर्यटक उद्यान घूमने आ चुके हैं, जबकि बीते नवंबर माह की बात करें तो करीब 12 हजार पर्यटक उद्यान पहुंचे थे. ऐसे में नवंबर की तुलना में दिसंबर में करीब डेढ़ गुना अधिक पर्यटक उद्यान घूमने आए हैं. दूरदराज से आए सैलानी प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख रोमांचित हो रहे हैं और उन्हें तस्वीरों में भी कैद कर रहे हैं.

पढ़ें. Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती

हर दिन एक हजार से अधिक पर्यटक

सर्दियों की छुट्टियां शुरू होते ही केवलादेव उद्यान में पर्यटकों की संख्या (tourists increased during winter holidays in Ghana) तेजी से बढ़ी है. 25 से 28 दिसंबर तक 4 दिन में कुल 7891 सैलानी उद्यान पहुंचे हैं. यानी बड़े दिन की छुट्टियां शुरू होते ही हर दिन औसतन एक हजार से अधिक पर्यटक उद्यान घूमने पहुंच रहे हैं.

पढ़ें. Special: कोटा बच्चों का ही नहीं IITians और Doctors का भी संवार रहा करियर, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

कम पड़ रहे रिक्शे

पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उद्यान प्रशासन ने केवलादेव उद्यान के 150 रिक्शों के अलावा शहर भर से करीब 600 अतिरिक्त रिक्शे पर्यटकों के लिए लगाए हैं, लेकिन पर्यटकों की बंपर संख्या के सामने यह रिक्शे भी कम पड़ रहे हैं. हालात यह है कि क्रिसमस के दिन तो उद्यान में 2500 से भी अधिक पर्यटक पहुंचे. इनमें से काफी संख्या में पर्यटकों को तो रिक्शे ही उपलब्ध नहीं हो पाए, मजबूरन सैलानियों को पैदल ही उद्यान घूमना पड़ा.

जनवरी के प्रथम सप्ताह तक रहेगी भीड़

उद्यान प्रबंधन की मानें तो जनवरी के प्रथम सप्ताह तक उद्यान में पर्यटकों की काफी अच्छी संख्या रहने की उम्मीद है. हालांकि उद्यान में इस बार सिर्फ देशी पर्यटक ही पहुंच पा रहे हैं, लेकिन दो साल से कोरोना का दंश झेल रहे उद्यान और पर्यटन व्यवसायियों को देशी पर्यटकों की अच्छी आवक से काफी राहत मिली है.

भरतपुर. क्रिसमस और बड़े दिन की छुट्टियां भरतपुर में पर्यटन व्यवसायियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. सर्दियों की छुट्टियां शुरू होते ही केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की बंपर भीड़ (Crowd of tourists in Keoladeo national park) आनी शुरू हो गई. उद्यान में हर दिन डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं. हालात ये हैं कि पर्यटकों को उद्यान घुमाने के लिए घना के अलावा शहरभर से भी रिक्शे लगाए गए हैं लेकिन वह भी सैलानियों की संख्या देखते हुए कम नजर आ रहे हैं.

बीते माह से डेढ गुना अधिक पर्यटक

दिसंबर के महीने में काफी संख्या में पर्यटक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंच रहे हैं. दिसंबर माह में अभी तक 18,443 पर्यटक उद्यान घूमने आ चुके हैं, जबकि बीते नवंबर माह की बात करें तो करीब 12 हजार पर्यटक उद्यान पहुंचे थे. ऐसे में नवंबर की तुलना में दिसंबर में करीब डेढ़ गुना अधिक पर्यटक उद्यान घूमने आए हैं. दूरदराज से आए सैलानी प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख रोमांचित हो रहे हैं और उन्हें तस्वीरों में भी कैद कर रहे हैं.

पढ़ें. Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती

हर दिन एक हजार से अधिक पर्यटक

सर्दियों की छुट्टियां शुरू होते ही केवलादेव उद्यान में पर्यटकों की संख्या (tourists increased during winter holidays in Ghana) तेजी से बढ़ी है. 25 से 28 दिसंबर तक 4 दिन में कुल 7891 सैलानी उद्यान पहुंचे हैं. यानी बड़े दिन की छुट्टियां शुरू होते ही हर दिन औसतन एक हजार से अधिक पर्यटक उद्यान घूमने पहुंच रहे हैं.

पढ़ें. Special: कोटा बच्चों का ही नहीं IITians और Doctors का भी संवार रहा करियर, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

कम पड़ रहे रिक्शे

पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उद्यान प्रशासन ने केवलादेव उद्यान के 150 रिक्शों के अलावा शहर भर से करीब 600 अतिरिक्त रिक्शे पर्यटकों के लिए लगाए हैं, लेकिन पर्यटकों की बंपर संख्या के सामने यह रिक्शे भी कम पड़ रहे हैं. हालात यह है कि क्रिसमस के दिन तो उद्यान में 2500 से भी अधिक पर्यटक पहुंचे. इनमें से काफी संख्या में पर्यटकों को तो रिक्शे ही उपलब्ध नहीं हो पाए, मजबूरन सैलानियों को पैदल ही उद्यान घूमना पड़ा.

जनवरी के प्रथम सप्ताह तक रहेगी भीड़

उद्यान प्रबंधन की मानें तो जनवरी के प्रथम सप्ताह तक उद्यान में पर्यटकों की काफी अच्छी संख्या रहने की उम्मीद है. हालांकि उद्यान में इस बार सिर्फ देशी पर्यटक ही पहुंच पा रहे हैं, लेकिन दो साल से कोरोना का दंश झेल रहे उद्यान और पर्यटन व्यवसायियों को देशी पर्यटकों की अच्छी आवक से काफी राहत मिली है.

Last Updated : Dec 29, 2021, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.