भरतपुर. जिले के मेवात इलाके में आए दिन गौ तस्करों और पुलिस का आमना सामना होता रहता है. हर बार गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते है. बुधवार रात करीब 02 बजे भी नाकेबंदी के दौरान भी काफी कोशिशों के बाद भी गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. लेकिन गोवंश से भरी गाड़ी को एक खेत मे छोड़ गए.
गोपालगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एक गोवंश से भरी गाड़ी गोपालगढ़ थाना इलाके की तरफ आ रही है. जिसके बाद पुलिस ने रास्ते में नाकेबंदी कर दी और सड़क पर कांटे बिछा दिए. जब गाड़ी आई तो पुलिस ने उसे रोकना चाहा. लेकिन गौ तस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका और सड़क पर बिछे कांटो को पार करते हुए चली गई. जिससे गौ तस्करों की गाड़ी का एक पहिया पंचर हो गया. वहीं पुलिस ने गाड़ी का काफी पीछा भी किया.
ये पढ़ेंः भरतपुर में 1.2 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस को गौ तस्करों की गाड़ी अमरूका गांव के पास एक खेत मे मिली. लेकिन गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 20 गोवंश भरे हुए थे. जिनका पुलिस ने मेडिकल करवा कर गोशाला में छुड़वा दिया है. साथ ही पुलिस को अंदेशा है गाड़ी चोरी की है. फिलहाल पुलिस गौ तस्करों की तलाश में लगी हुई है.