डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे पर भरतपुर मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मांढेरा में सड़क हादसे में घायल हुए पास्ता निवासी कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार (26) की उपचार के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को उनका पार्थिव देह जयपुर से पास्ता लाया गया. जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गांव में शोक का माहौल हो गया. देवेन्द्र कुमार कुम्हेर के पुलिस थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था.
कांस्टेबल देवेन्द्र 15 फरवरी को ड्यूटी से बाइक पर अपने घर पास्ता आ रहा था. रास्ते में करीब साढ़े 9 बजे गांव मांढेरा स्थित नर्सरी के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रात के अंधेरे के कारण हादसे के कारण पता नहीं चल सका. वहीं जानकारों के अनुसार सडक पर किसी गड्ढे में बाइक के जाने से ये हादसा हुआ.
पढ़ें- रामपाल सिंह को एमडीएस विवि के कुलपति पद से हटाने का आदेश रद्द
हादसे की सूचना पर घायल अवस्था में देवेन्द्र को भरतपुर लाया गया. जिसे गंभीर घायल होने पर जयपुर एसएमएस भेज दिया गया. जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शुक्रवार दोपहर बाद देवेन्द्र का पैतृक गांव पास्ता में पुलिस की ओर से दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम संस्कार किया गया. कांस्टेबल की पार्थिक देह पर कुम्हेर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह सहित खोह थाना प्रभारी हरिमन मीणा ने पुष्प चक्र अर्पित किए. देवेन्द्र को उसके दो वर्ष के बेटे उत्कृर्ष ने मुखाग्नि दी.