कामां (भरतपुर). नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव में नामांकन वापसी की समय समाप्ति तक नामांकन दाखिल करने वाले तीनों प्रत्याशियों में से किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिसके बाद 3 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में बने हुए हैं. गुरुवार शाम को भाजपा नेताओं की बैठकों के दौर के बाद बागी प्रत्याशी सीमा गोयल को मनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी पुष्पा गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल को अपना समर्थन दे दिया. जिसके बाद अब निर्दलीय सीमा गोयल और कांग्रेस की गीता देवी के मध्य मुकाबला होता नजर आ रहा है.
निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि नामांकन वापसी की समय समाप्ति तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिसके बाद कांग्रेस की गीता देवी को हाथ का पंजा, भाजपा की पुष्पा गोयल को कमल का फूल और निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल को चाबी का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर विधायक जाहिदा खान खेमे की ओर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए एकत्रित किए गए पार्षदों को गुप्त स्थान पर भेज दिया गया.
पढे़ं- रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी में बगावत का डैमेज कंट्रोल करने के लिए पूरे दिन बैठकों का दौर जारी रहा. देर शाम को दोनों प्रत्याशियों में सहमति बनाने में भाजपा नेता कामयाब हो गए और शाम होते-होते भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा गोयल ने भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल को अपना समर्थन दे दिया.
जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में भाजपा का बोर्ड बनाने की संभावना नजर आई, अब भाजपा ने नए सिरे से कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए अपने पार्षदों को एकजुट करना शुरू कर दिया है और बहुमत के लिए पर्याप्त संख्या बल जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा गोयल द्वारा निर्दलीय सीमा गोयल को समर्थन दिए जाने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस की गीता देवी और भाजपा की सीमा गोयल के मध्य मुकाबला होता नजर आ रहा है.
एक और कांग्रेस का बोर्ड बनने को लेकर निश्चिंत कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी मे बगावत के बाद दोबारा मुकाबले में आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. जबकि विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि कांग्रेश खेमे में पर्याप्त मात्रा में पार्षद मौजूद हैं. इसलिए इस बार कांग्रेस का बोर्ड बनना निश्चित है.
पढे़ं- चूरू में सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
विधायक की रणनीति हो रही है कारगर साबित
कामां नगर पालिका अध्यक्ष चुनावों को लेकर विधायक जाहिदा खान की रणनीति कारगर साबित हो रही है. विधायक जाहिदा खान ने बहुमत से अधिक पार्षदों को पहले ही एक निश्चित स्थान पर भिजवा दिया गया. जिसमें भाजपा के भी कुछ पार्षदों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में अपना विश्वास जताया, इसलिए विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस बार कामां नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना निश्चित है, क्योंकि भाजपा में आपसी गुटबाजी के चलते भाजपा पार्षदों में खासी नाराजगी देखी गई है. जिसका विधायक जाहिदा खान ने भरपूर फायदा उठाया है.
वहीं विधायक जाहिदा खान के निवास पर विधायक जाहिदा खान की अध्यक्षता में कांग्रेश के सिपहसालारओं की विशेष बैठक भी आयोजित की गई है. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रधान जलीस खान के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक विशेष टीम कार्य कर रही है, जो विधायक जाहिदा खान की रणनीति को कारगर साबित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.