भरतपुर. आरबीएम अस्पताल के कोविड मेल वार्ड नंबर 5 में एक मरीज के परिजनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद मरीज के परिजन एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुरुवार को सोशल मीडिया पर आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों के बीच झगड़े का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड मेल-5 का बताया जा रहा है. वीडियो में मरीज के परिजन एक दूसरे से झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. एक मरीज के परिजन ने तो दूसरे के परिजनों को मारने के लिए हाथ में पंखा भी उठा रखा है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान परिजनों के बीच झगड़े को शांत कराने के लिए कहीं भी कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है. वार्ड में मौजूद पीपीई किट पहने नर्सिंगकर्मी ही बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें. जैसलमेर में BSF जवान ने अपनी रायफल से खुद को गोली मार की खुदकुशी
अस्पताल पीएमओ डॉक्टर जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में मरीज के साथ एक परिजन को ही पास से प्रवेश देने की व्यवस्था बना रखी है. इसकी पालना के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है कि रात को वार्ड में एक ही मरीज के साथ इतने परिजन प्रवेश कैसे कर गए.