ETV Bharat / state

भरतपुर: बाइक और ट्रक की टक्कर में घायल हुए बच्चे ने तोड़ा दम

4 दिन पहले भरतपुर के डीग कस्बे में हुए सड़क हादसे में घायल बच्चे की रविवार की रात मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं डीग-गोवर्धन मार्ग पर धोबी मोड़ पर एक सरसों से भरा ट्रैक्टर सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया.

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:27 PM IST

डीग भरतपुर की खबर, deeg bharatpur latest news
बच्चे ने तोड़ा दम

डीग (भरतपुर). कस्बे के नगर मार्ग पर गुरुवार को ट्रक की टक्कर से घायल हुए बच्चे की रविवार रात को उपचार के दौरान आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई. सोमवार को डीग के रेफरल अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

मृतक के परिजन ओमप्रकाश निवासी मौरा थाना वृंदावन जिला मथुरा ने बताया कि 18 जून को जगनी और उनका नाती अरुण कुमार गांव मुड़िया से भात देकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच पान्होरी गांव में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से जगनी और अरुण घायल हो गए थे.

घायल बच्चे ने तोड़ा दम

घायलों को डीग के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. लेकिन दोनों की गंभीर हालत के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की रात को जगनी की उपचार के दौरान ही मौत हो गई थी.

पढ़ें- दौसा : देवर और भाभी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

वहीं रविवार की रात को घायल अरुण ने भी दम तोड़ दिया. जिसा सोमवार को डीग के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया है. हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले को लेकर मृतक जगनी के नाती केशव ने डीग थाने पर 19 जून को ट्रक नंबर आरजे-11 जीबी 4595 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति घायल

वहीं डीग गोवर्धन मार्ग पर धोबी मोड़ पर एक सरसों से भरा ट्रैक्टर सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रॉली के ऊपर बैठा व्यक्ति गिरकर घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

डीग भरतपुर की खबर, deeg bharatpur latest news
ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति घायल

प्रत्यक्षदर्शी चंद्रभान चंद्र ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होने के साथ जाम लगा रहता हैं. प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा है. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत हो गई थी. जिससे जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और इस रोड पर जाम लग गया था. उसी समय एसडीएम सुमन देवी भी इस मार्ग से होकर गुजरी थी.

पढ़ें- राजस्थान-मध्यप्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बता दें ब्रज चौरासी कोस योजना के अंतर्गत कस्बे में सीसी सड़क निर्माण जो पिछले लगभग 1 माह से बंद है. जिसमें एक साइड से लगभग 100 मीटर का टुकड़ा अधूरा रह गया है. बाकी सड़क कस्बे में बन चुकी है. जिसकी वजह से इस तिराहे पर जाम लगने के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है.

डीग (भरतपुर). कस्बे के नगर मार्ग पर गुरुवार को ट्रक की टक्कर से घायल हुए बच्चे की रविवार रात को उपचार के दौरान आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गई. सोमवार को डीग के रेफरल अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

मृतक के परिजन ओमप्रकाश निवासी मौरा थाना वृंदावन जिला मथुरा ने बताया कि 18 जून को जगनी और उनका नाती अरुण कुमार गांव मुड़िया से भात देकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच पान्होरी गांव में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से जगनी और अरुण घायल हो गए थे.

घायल बच्चे ने तोड़ा दम

घायलों को डीग के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. लेकिन दोनों की गंभीर हालत के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की रात को जगनी की उपचार के दौरान ही मौत हो गई थी.

पढ़ें- दौसा : देवर और भाभी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

वहीं रविवार की रात को घायल अरुण ने भी दम तोड़ दिया. जिसा सोमवार को डीग के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया है. हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले को लेकर मृतक जगनी के नाती केशव ने डीग थाने पर 19 जून को ट्रक नंबर आरजे-11 जीबी 4595 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति घायल

वहीं डीग गोवर्धन मार्ग पर धोबी मोड़ पर एक सरसों से भरा ट्रैक्टर सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रॉली के ऊपर बैठा व्यक्ति गिरकर घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

डीग भरतपुर की खबर, deeg bharatpur latest news
ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति घायल

प्रत्यक्षदर्शी चंद्रभान चंद्र ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होने के साथ जाम लगा रहता हैं. प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा है. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत हो गई थी. जिससे जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और इस रोड पर जाम लग गया था. उसी समय एसडीएम सुमन देवी भी इस मार्ग से होकर गुजरी थी.

पढ़ें- राजस्थान-मध्यप्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बता दें ब्रज चौरासी कोस योजना के अंतर्गत कस्बे में सीसी सड़क निर्माण जो पिछले लगभग 1 माह से बंद है. जिसमें एक साइड से लगभग 100 मीटर का टुकड़ा अधूरा रह गया है. बाकी सड़क कस्बे में बन चुकी है. जिसकी वजह से इस तिराहे पर जाम लगने के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.