ETV Bharat / state

भरतपुर: बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने किया रेड लाइट एरिया का निरीक्षण, राज्य सरकार को अवगत कराकर बनाएंगी एक्शन प्लान - बाल संरक्षण आयोग

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल गुरुवार को अचानक से भरतपुर की रेड लाइट एरिया मलाह पहुंच गई. यहां के हालात देखकर खुद अध्यक्ष संगीता बेनीवाल इतनी आश्चर्यचकित हुई कि उन्होंने कहा कि भरतपुर में ऐसा भी काम होता है, इसके बारे में उन्हें पहले जानकारी ही नहीं थी.

Body Trade in Bharatpur, भरतपुर न्यूज
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने किया रेड लाइट एरिया का निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 12:11 AM IST

भरतपुर. राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल गुरुवार को अचानक से भरतपुर की रेड लाइट एरिया मलाह पहुंच गई. यहां के हालात देखकर खुद अध्यक्ष संगीता बेनीवाल इतनी आश्चर्यचकित हुई कि उन्होंने कहा कि भरतपुर में ऐसा भी काम होता है, इसके बारे में उन्हें पहले जानकारी ही नहीं थी.

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने किया रेड लाइट एरिया का निरीक्षण

पढ़ें- होली पर मनचलों को जवाब देने के लिए बालिकाओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान यहां बच्चियों से भी बात की. जिन्होंने अध्यक्ष को बताया कि यहां हर घर में देह व्यापार का धंधा होता है. अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने रेड लाइट एरिया में बच्चियों की मौजूदगी पर गहरा खेद जताते हुए कहा कि वह इस संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराएंगी और यहां के हालात को ठीक करने के लिए एक्शन प्लान बनाएंगी.

एक व्यक्ति की तीन पत्नियां, पूरे परिवार में 35 सदस्य

अध्यक्ष संगीता बेनीवाल अपनी टीम के साथ जैसे ही मलाह के रेड लाइट एरिया में पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. टीम को देखकर वहां के लोगों ने अपनी बच्चियों को घरों में छुपा दिया. इस दौरान अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने यहां की कुछ बच्चियों से बात की, जिन्होंने खुद बताया कि हर घर में गंदा काम होता है. इतना ही नहीं एक घर में तो एक ही व्यक्ति की तीन पत्नियां और पूरे परिवार में 35 सदस्य मिले. जिनमें कई बच्चियां भी मौजूद थीं.

बच्चियों की जिंदगी बचाने के लिए बनाएंगी एक्शन प्लान

अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि यहां के हालात के बारे में राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा. साथ ही यहां के लिए एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाएगा, ताकि यहां की बच्चियों की जिंदगी को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकेगा जब यहां के परिवार खुद सहयोग करेंगे.

संप्रेक्षण गृह का भी किया निरीक्षण

अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इससे पहले भरतपुर के बालिका गृह, संप्रेक्षण गृह और विमंदित गृह का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी जगह बच्चों के शिक्षा से संबंधित इंतजाम तो काफी बेहतर हैं, लेकिन उनके खेलने व अन्य गतिविधियों की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए ओपन जिम, स्किल डेवलपमेंट आदि की सुविधाएं विकसित होनी चाहिए. इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर के साथ में बैठक भी की.

भरतपुर. राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल गुरुवार को अचानक से भरतपुर की रेड लाइट एरिया मलाह पहुंच गई. यहां के हालात देखकर खुद अध्यक्ष संगीता बेनीवाल इतनी आश्चर्यचकित हुई कि उन्होंने कहा कि भरतपुर में ऐसा भी काम होता है, इसके बारे में उन्हें पहले जानकारी ही नहीं थी.

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने किया रेड लाइट एरिया का निरीक्षण

पढ़ें- होली पर मनचलों को जवाब देने के लिए बालिकाओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान यहां बच्चियों से भी बात की. जिन्होंने अध्यक्ष को बताया कि यहां हर घर में देह व्यापार का धंधा होता है. अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने रेड लाइट एरिया में बच्चियों की मौजूदगी पर गहरा खेद जताते हुए कहा कि वह इस संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराएंगी और यहां के हालात को ठीक करने के लिए एक्शन प्लान बनाएंगी.

एक व्यक्ति की तीन पत्नियां, पूरे परिवार में 35 सदस्य

अध्यक्ष संगीता बेनीवाल अपनी टीम के साथ जैसे ही मलाह के रेड लाइट एरिया में पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. टीम को देखकर वहां के लोगों ने अपनी बच्चियों को घरों में छुपा दिया. इस दौरान अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने यहां की कुछ बच्चियों से बात की, जिन्होंने खुद बताया कि हर घर में गंदा काम होता है. इतना ही नहीं एक घर में तो एक ही व्यक्ति की तीन पत्नियां और पूरे परिवार में 35 सदस्य मिले. जिनमें कई बच्चियां भी मौजूद थीं.

बच्चियों की जिंदगी बचाने के लिए बनाएंगी एक्शन प्लान

अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि यहां के हालात के बारे में राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा. साथ ही यहां के लिए एक्शन प्लान बनाकर काम किया जाएगा, ताकि यहां की बच्चियों की जिंदगी को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकेगा जब यहां के परिवार खुद सहयोग करेंगे.

संप्रेक्षण गृह का भी किया निरीक्षण

अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इससे पहले भरतपुर के बालिका गृह, संप्रेक्षण गृह और विमंदित गृह का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी जगह बच्चों के शिक्षा से संबंधित इंतजाम तो काफी बेहतर हैं, लेकिन उनके खेलने व अन्य गतिविधियों की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए ओपन जिम, स्किल डेवलपमेंट आदि की सुविधाएं विकसित होनी चाहिए. इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर के साथ में बैठक भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.