कामां (भरतपुर). जिले के कामां में शुक्रवार को औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से 5 मेडिकल संचालकों के ऊपर कार्रवाई की गई थी. इसके विरोध में मेडिकल संचालकों ने हड़ताल कर दिया. जिला केमिस्ट यूनियन के उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि औषधि विभाग भरतपुर की ओर से 5 मेडिकल स्टोरों पर एक व्यक्ति की झूठी शिकायत पर कार्रवाई की गई.
इसके विरोध में कामां केमिस्ट यूनियन की ओर से उपखंड अधिकारी सहित जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शनिवार और रविवार को मेडिकल स्टोर बंद रखे गए. जिसके चलते शनिवार को पूरे दिन कस्बा के सभी मेडिकल स्टोर पूर्ण रूप से बंद रहे. इस वजह से मरीजों को दवाइयों के लिए परेशानी उठानी पड़ी. जिसके बाद रविवार को जिला केमिस्ट यूनियन के पदाधिकारी रविवार दोपहर कामां पहुंचे और मेडिकल संचालकों से वार्ता की.
पढ़ें: भरतपुर में घूंघट में झंडारोहण बना चर्चा का विषय, पुलिस लाइन में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम
अधिकारियों ने संचालकों को आश्वासन दिया कि कई भी व्यक्ति उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किरेगा. यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने एक स्थान पर बैठक लेकर विचार-विमर्श किया. तब जाकर संचालकों ने दुकान खोले. मरीजों को दवाइयों को लेकर हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों ने दुकानें खुलवाई.