कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में कोसी चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां परिजनों ने मृतक युवक की किडनी निकालने का हॉस्पिटल संचालक पर आरोप लगाया है. इसके बाद उसके शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जहां पूरे दिन जद्दोजहद चलने के बाद पांच सदस्यीय मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
पढ़ें- भरतपुर में BJP का 'हल्ला बोल', कांग्रेस सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जमकर किया प्रदर्शन
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि युवक तस्लीम को बुधवार रात्रि में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके परिजनों द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इसके बाद परिजनों निजी अस्पताल पर आरोप लगाया कि मृतक के शरीर से चिकित्सकों ने छेड़खानी करके उसकी किडनी निकाली है. इस बात को लेकर हॉस्पिटल संचालक और मृतक के परिवारजनों में वाद-विवाद भी हुआ, जिसके बाद वह शव को लेकर कामां आ गए. इसके बाद परिजनों ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराना और उसकी रिकॉर्डिंग कराने की मांग रखी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
वहीं, मृतक के परिजनों ने कामां थाने पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं, जिसमें एक अज्ञात वाहन के खिलाफ जिस ने टक्कर मारी. वहीं, दूसरा निजी हॉस्पिटल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. इन दोनों मामलों में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.