ETV Bharat / state

खबर का असर : प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने का मामला, CMHO ने नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण - प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने का मामला

भरतपुर का कामां कस्बे में ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. राजकीय अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने के मामले में ब्लॉक CMHO डॉ. केडी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

Case of collecting facility fee from maternity
प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने का मामला
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:50 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने के मामले में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. केडी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. सुविधा शुल्क मांगने के मामले में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने का मामला

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं से प्रसव के दौरान सुविधा शुल्क वसूलने और राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण तरीके से लाभ नहीं देने की खबर ETV भारत के माध्यम से प्राप्त हुई थी. जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनका पक्ष सुनने के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ेंः कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार का बोलबाला, प्रसूताओं से वसूला जा रहा सुविधा शुल्क

उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने की शिकायत लगातार मिल रही थी. ETV भारत ने 25 अगस्त को राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा नोटिस जारी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

यह भी पढ़ें: बंगले और चैंबर को लेकर ब्यूरोक्रेट्स में ये कैसा मोह, एक बार फिर दो IAS आमने-सामने

'क्या था मामला'

राज्य सरकार द्वारा आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन राजकीय अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों द्वारा उन योजनाओं पर जमकर चूना लगाकर प्रसव के दौरान प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा था. प्रसूताओं द्वारा नर्सिंग कर्मियों को सुविधा शुल्क नहीं देने पर जिला अस्पताल रेफर करने की धमकी भी दी जाती थी. साथ ही प्रसव के बाद प्रसूताओं को एंबुलेंस के जरिए घर भी नहीं भिजवाया जाता और वह अपने निजी वाहनों से अपने-अपने घर जाते थे.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने के मामले में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. केडी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. सुविधा शुल्क मांगने के मामले में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने का मामला

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं से प्रसव के दौरान सुविधा शुल्क वसूलने और राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण तरीके से लाभ नहीं देने की खबर ETV भारत के माध्यम से प्राप्त हुई थी. जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनका पक्ष सुनने के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ेंः कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार का बोलबाला, प्रसूताओं से वसूला जा रहा सुविधा शुल्क

उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने की शिकायत लगातार मिल रही थी. ETV भारत ने 25 अगस्त को राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा नोटिस जारी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

यह भी पढ़ें: बंगले और चैंबर को लेकर ब्यूरोक्रेट्स में ये कैसा मोह, एक बार फिर दो IAS आमने-सामने

'क्या था मामला'

राज्य सरकार द्वारा आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन राजकीय अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों द्वारा उन योजनाओं पर जमकर चूना लगाकर प्रसव के दौरान प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा था. प्रसूताओं द्वारा नर्सिंग कर्मियों को सुविधा शुल्क नहीं देने पर जिला अस्पताल रेफर करने की धमकी भी दी जाती थी. साथ ही प्रसव के बाद प्रसूताओं को एंबुलेंस के जरिए घर भी नहीं भिजवाया जाता और वह अपने निजी वाहनों से अपने-अपने घर जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.