भरतपुर. जिले के यूआईटी ऑडिटोरियम में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. आरूषी अजय मलिक, भरतपुर एसपी हैदर अली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर कुछ विभागों के अधिकारियों के जनसुनवाई में नहीं पहुंचने को लेकर कैबिनेट मंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर लापरवाही नहीं सही जाएगी. इस पर जिला कलेक्टर डॉ आरूषी अजय मलिक ने जनसुनवाई में नहीं आए अधिकारियों को नोटिस देने की बात कही जनसुनवाई में लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए लोगों को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह तथा जिला कलेक्टर डॉ. आयुषी अजय मलिक ने उनकी समस्याएं सुनी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने सहित कई परिवाद सामने आए जिस पर कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया. वहीं अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जन सुनवाई को लेकर हजारों की संख्या में परिवादी अपनी समस्याओं को लेकर यूआईटी ऑडिटोरियम पहुंचे थे. जहां सभी ने शांति से अपनी बारी का इंतजार किया और अपनी समस्यायें मंत्री के सामने रखी.