भरतपुर. जिले में देर रात में रुपवास कस्बे के जोगी मोहल्ला में स्थित एक घर में भैंस चोरों ने धावा बोलकर दो भैंसों को चोरी कर ले जा रहे थे. तभी जगार होने पर परिवार के दो युवकों ने बाइक से चोरों का पीछा किया. मगर जंगल में चोरों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे एक युवक के पेट में गोली लग गई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर उसे वहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताविक घायल रोहित परिवार में सबसे बड़ा है और पशु पालन कर दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. साथ ही रोहित के चचेरे भाई गोविंदा ने बताया की रात को जब पता चला की चोर उनकी दो भैंसों को चोरी कर ले गए है तो हम दोनों ने बाइक से चोरों का पीछा किया.
पढ़ें: मोबाइल लूट के आरोपी को PCR ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद
जहां मगर जंगल में चोरों ने उनपर फायरिंग कर दी जिससे एक गोली रोहित के पेट में जा लगी. वहीं, रूपवास थाने के एएसआई सुगन मीणा ने बताया की सूचना मिली थी की चोर एक घर से भैंसों को चोरी कर ले गए हैं.
जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला की घर के दो लोग चोरों का पीछा कर रहे थे, तभी चोरों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से रोहित घायल हो गया. जिसे रेफर कर दिया है और मामला दर्ज कर चोरो की तलाश जारी है.