ETV Bharat / state

संघर्ष और देश सेवा की मिसाल बने भरतपुर के BSF जवान विजय सिंह कुंतल, पैराशूटिंग में जीता कांस्य पदक - Vijay Singh Kuntal of Bharatpur won bronze medal

भरतपुर के एक दिव्यांग कांस्टेबल ने बता दिया कि हौसला के सामने मुश्किलें बौनी हो जाती हैं. भरतपुर निवासी BSF कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता है.

नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2021, Bharatpur news
भरतपुर के कांस्टेबल ने जीता नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:56 PM IST

भरतपुर. हौसलों से अपनी दिव्यांगता को हराने वाले भरतपुर निवासी BSF कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता है. इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद अब कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.

फरीदाबाद स्थित मानव रचना शूटिंग रेंज में 1 मार्च से 5 मार्च तक 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में भरतपुर जिले के गुनसारा निवासी बीएसएफ कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने कांस्य पदक जीता. BSF कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने बताया कि 7 साल पहले ड्यूटी के दौरान उनके सीधे हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उनका सीधा हाथ पूरी तरह से खराब हो गया. विजय सिंह कुंतल अपने सभी दैनिक कार्य सीधे हाथ से ही करते थे. ऐसे में बाएं हाथ से खेल जारी रखना मुश्किल था. फिर भी कुंतल ने हौसला नहीं हरा. उन्होंने बाएं हाथ से ही शूटिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी जारी रखी.

यह भी पढ़ें. स्पेशल: विलक्षण प्रतिभा की 'तेजस्विनी' न School गई न Tuition, फिर भी कंठस्थ हैं GK के सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर

विजय सिंह कुंतल ने बताया कि इससे पहले ऑल इंडिया फर्स्ट जोनल पैराशूटिंग में स्वर्ण पदक और 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग पोजिशन में रजत पदक जीत चुके हैं. 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2021 में पदक जीतने के बाद कुंतल अब इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे.

भरतपुर. हौसलों से अपनी दिव्यांगता को हराने वाले भरतपुर निवासी BSF कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता है. इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद अब कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.

फरीदाबाद स्थित मानव रचना शूटिंग रेंज में 1 मार्च से 5 मार्च तक 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में भरतपुर जिले के गुनसारा निवासी बीएसएफ कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने कांस्य पदक जीता. BSF कांस्टेबल विजय सिंह कुंतल ने बताया कि 7 साल पहले ड्यूटी के दौरान उनके सीधे हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उनका सीधा हाथ पूरी तरह से खराब हो गया. विजय सिंह कुंतल अपने सभी दैनिक कार्य सीधे हाथ से ही करते थे. ऐसे में बाएं हाथ से खेल जारी रखना मुश्किल था. फिर भी कुंतल ने हौसला नहीं हरा. उन्होंने बाएं हाथ से ही शूटिंग प्रतियोगिताओं की तैयारी जारी रखी.

यह भी पढ़ें. स्पेशल: विलक्षण प्रतिभा की 'तेजस्विनी' न School गई न Tuition, फिर भी कंठस्थ हैं GK के सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर

विजय सिंह कुंतल ने बताया कि इससे पहले ऑल इंडिया फर्स्ट जोनल पैराशूटिंग में स्वर्ण पदक और 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग पोजिशन में रजत पदक जीत चुके हैं. 1st नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप 2021 में पदक जीतने के बाद कुंतल अब इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.