ETV Bharat / state

आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित 8 लोग घायल

भरतपुर के डीग क्षेत्र के गांव नगला सहारई में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दो महिलाओं समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा खत्म करवाया और घायलों को उपचार के लिए डीग अस्पताल में भर्ती कराया.

fight between two parties, भरतपुर न्यूज
आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:32 AM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग क्षेत्र के नगला सहारई गांव में गुरुवार देर शाम आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से करीब 1 घंटे तक डंडा, सरिया, पत्थर चले. इस झगड़े में 2 महिलाओं समेत 8 लोगों गंभीर चोटें आई हैं. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार नगला सहारई गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे, सरिया और पत्थर चलाए. झगड़ा होते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत करवाया. वहीं घायलों को डीग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है.

हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने बताया कि दो महिलाएं, दो पुरुषों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है. बाकी 6 लोगों का डीग अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों में एक महिला गर्भवती भी है, जिसकी हालत ज्यादा नाजुक है.

पढ़ें- मिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार

वहीं एक पक्ष के घायल व्यक्ति ने बताया है कि दूसरे पक्ष के लोग उनसे लॉकडाउन के दौरान खेत की जुताई के पैसे मांग रहे थे तो उन्होंने कुछ दिन के लिए बोल दिया. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने और जबरदस्ती करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडा और सरियों से हमला कर दिया.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग क्षेत्र के नगला सहारई गांव में गुरुवार देर शाम आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से करीब 1 घंटे तक डंडा, सरिया, पत्थर चले. इस झगड़े में 2 महिलाओं समेत 8 लोगों गंभीर चोटें आई हैं. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार नगला सहारई गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे, सरिया और पत्थर चलाए. झगड़ा होते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत करवाया. वहीं घायलों को डीग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है.

हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने बताया कि दो महिलाएं, दो पुरुषों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है. बाकी 6 लोगों का डीग अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों में एक महिला गर्भवती भी है, जिसकी हालत ज्यादा नाजुक है.

पढ़ें- मिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार

वहीं एक पक्ष के घायल व्यक्ति ने बताया है कि दूसरे पक्ष के लोग उनसे लॉकडाउन के दौरान खेत की जुताई के पैसे मांग रहे थे तो उन्होंने कुछ दिन के लिए बोल दिया. लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं माने और जबरदस्ती करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडा और सरियों से हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.