अलवर. भरतपुर के पीपलखेड़ा गांव में पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन को कब्जा की नियत से गांव के कुछ लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अंजाम खूनी संघर्ष तक पहुंच गया और झगड़े में करीब 21 से 22 लोग घायल हो गए. जिनमें से आठ गंभीर घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.
पीड़ित मंगल राम कुली ने बताया कि हम सभी पीड़ित गांव पीपल खेड़ा थाना गोपालगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपी पक्ष भी इसी गांव का रहने वाले हैं. मेरे मालिक जय चंद सैनी के मकान का काम चल रहा था. जय चंद सैनी के बगल में ही पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन खाली है. गांव के ही कुछ लोगों ने पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है और अब उस पर धर्मशाला बनाना चाहते हैं. इसी जमीन को लेकर सोमवार की शाम को विवाद हो गया. इस दौरान पूर्व सरपंच राजेंद्र जाटव और कब्जा करने की नियत से आए कुछ लोगों ने लाठी, फर्सी और डंडों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें. डॉक्टर दंपती हत्याकांड मामले में करौली से 1 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि इनमें बब्बल के पास पिस्टल भी थी. इस हमले में करीब 21 से 22 लोग घायल हो गए. जिनमें 8 से ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए अलवर रेफर कर दिया. इन गंभीर घायलों में मंगल, राजेश, कोमल, कलावती,सुरेंद्र, सुक्का, नन्नू,भगत सिंह शामिल हैं. वहीं कुछ लोगों को गोपालगढ़ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पीड़ित पक्ष की ओर से इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
वहीं जयचंद सैनी का कहना है कि मेरी जमीन पर मकान बनाया जा रहा है. उसी के बगल में पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है और मेरे मकान के लिए रास्ता अभी उसी से आने जाने का है. लेकिन गांव के पूर्व सरपंच और उनके कुछ लोगों के द्वारा पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.