ETV Bharat / state

भरतपुर में गिरधारी तिवारी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, भाजपा का 'खेल' बिगाड़ सकते हैं कई बागी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 भरतपुर जिला भाजपा के लिए चुनौती बनकर उभरेगा. जिले में बड़ी संख्या में भाजपा के बागी सामने आए हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़कर समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

Political equation in Bharatpur district
भाजपा के बागी गिरधारी तिवारी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 12:19 PM IST

भाजपा के बागी गिरधारी तिवारी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

भरतपुर. विधानसभा चुनाव में जिले में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भरतपुर शहर सीट पर विजय बंसल को प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही भाजपा नेता गिरधारी तिवारी ने बगावत कर दी है. सोमवार को गिरधारी तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. जिले की कई सीटों पर बागी प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. यही वजह है कि अब इन सीटों पर कहीं त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा तो कहीं चतुष्कोणीय मुकाबला.

पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया : भाजपा से बगावत करने का ऐलान करने वाले गिरधारी तिवारी का कहना है कि भाजपा ने उनकी उपेक्षा की है, कार्यकर्ताओं में रोष है. उनके साथ पार्टी ने अन्याय किया है. भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल से अच्छे संबंध होने के बावजूद चुनाव लड़ने के सवाल पर तिवारी ने कहा कि राजनीति में कोई किसी का सगा और स्थायित्व नहीं होता. राजनीति में सब छल-कपट चलता है, लेकिन मैंने हमेशा आदर्शों की राजनीति की है. मेरे साथ धोखा हुआ है.

बागी बिगाड़ सकते हैं गणित : भरतपुर जिले की कई विधानसभा सीटों पर भाजपा के नेताओं ने बगावत कर दी है. इनमें भरतपुर शहर से गिरधारी तिवारी, बयाना से रितु बंसल, नगर से अनीता सिंह गुर्जर, वैर से कोमल महावर शामिल हैं. हालांकि नदबई से बगावत करने वाली कृष्णेंद्र कौर दीपा ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया हैं. वहीं कामां में बाहरी प्रत्याशी के रूप में और विवादित बयान के चलते भाजपा की नौक्षम चौधरी को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी

बयाना में त्रिकोणीय मुकाबला : बयाना में डॉ रितु बनावत के बगावत करने के बाद अब त्रिकोणीय मुकाबले के हालात हैं. यहां कांग्रेस से पूर्व विधायक अमर सिंह जाटव और भाजपा से पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल भी मैदान में है, लेकिन रितु के बगावत करने से यहां त्रिकोणीय हालात बन गए हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में रितु बनावत ने 46 फीसदी से अधिक मत हासिल किए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रितु बनावत बयाना सीट पर खेल बिगाड़ सकती हैं.

नगर में चतुष्कोणीय मुकाबला : नगर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहीं अनीता सिंह गुर्जर का टिकट कटने के बाद यहां के समीकरण बदल गए हैं. अनीता सिंह गुर्जर ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बगावत कर दी थी. अब देखना यह है कि आज वो नामांकन दाखिल करती हैं या नहीं. यदि अनीता सिंह नामांकन दाखिल कर देती हैं तो नगर में भी चतुष्कोणीय मुकाबला हो जाएगा, क्योंकि यहां कांग्रेस से वाजिब अली, बीजेपी से जवाहर सिंह बेढम के अलावा भाजपा के बागी के रूप में आजाद पार्टी से नेम सिंह फौजदार भी मैदान में हैं. नेम सिंह फौजदार वहीं प्रत्याशी है जो पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे.

पढ़ें : RLP ने भाजपा में लगाई सेंध, इन दो पूर्व विधायकों ने कर दी बगावत

भरतपुर में चतुष्कोणीय मुकाबला : शहर विधानसभा सीट जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. लंबी खींचतान के बाद रविवार को यहां से भाजपा ने अपना प्रत्याशी विजय बंसल को घोषित कर दिया. इसी के साथ गिरधारी तिवारी बगावत कर निर्दलीय मैदान में कूद गए. उधर रालोद से डॉ सुभाष गर्ग और बसपा से जाट प्रत्याशी गिरीश चौधरी भी मैदान में हैं, जो कि कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भरतपुर शहर में अब चतुष्कोणीय हालात हैं.

भाजपा के बागी गिरधारी तिवारी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

भरतपुर. विधानसभा चुनाव में जिले में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भरतपुर शहर सीट पर विजय बंसल को प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही भाजपा नेता गिरधारी तिवारी ने बगावत कर दी है. सोमवार को गिरधारी तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. जिले की कई सीटों पर बागी प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. यही वजह है कि अब इन सीटों पर कहीं त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा तो कहीं चतुष्कोणीय मुकाबला.

पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया : भाजपा से बगावत करने का ऐलान करने वाले गिरधारी तिवारी का कहना है कि भाजपा ने उनकी उपेक्षा की है, कार्यकर्ताओं में रोष है. उनके साथ पार्टी ने अन्याय किया है. भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल से अच्छे संबंध होने के बावजूद चुनाव लड़ने के सवाल पर तिवारी ने कहा कि राजनीति में कोई किसी का सगा और स्थायित्व नहीं होता. राजनीति में सब छल-कपट चलता है, लेकिन मैंने हमेशा आदर्शों की राजनीति की है. मेरे साथ धोखा हुआ है.

बागी बिगाड़ सकते हैं गणित : भरतपुर जिले की कई विधानसभा सीटों पर भाजपा के नेताओं ने बगावत कर दी है. इनमें भरतपुर शहर से गिरधारी तिवारी, बयाना से रितु बंसल, नगर से अनीता सिंह गुर्जर, वैर से कोमल महावर शामिल हैं. हालांकि नदबई से बगावत करने वाली कृष्णेंद्र कौर दीपा ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया हैं. वहीं कामां में बाहरी प्रत्याशी के रूप में और विवादित बयान के चलते भाजपा की नौक्षम चौधरी को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी

बयाना में त्रिकोणीय मुकाबला : बयाना में डॉ रितु बनावत के बगावत करने के बाद अब त्रिकोणीय मुकाबले के हालात हैं. यहां कांग्रेस से पूर्व विधायक अमर सिंह जाटव और भाजपा से पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंसीवाल भी मैदान में है, लेकिन रितु के बगावत करने से यहां त्रिकोणीय हालात बन गए हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में रितु बनावत ने 46 फीसदी से अधिक मत हासिल किए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रितु बनावत बयाना सीट पर खेल बिगाड़ सकती हैं.

नगर में चतुष्कोणीय मुकाबला : नगर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहीं अनीता सिंह गुर्जर का टिकट कटने के बाद यहां के समीकरण बदल गए हैं. अनीता सिंह गुर्जर ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बगावत कर दी थी. अब देखना यह है कि आज वो नामांकन दाखिल करती हैं या नहीं. यदि अनीता सिंह नामांकन दाखिल कर देती हैं तो नगर में भी चतुष्कोणीय मुकाबला हो जाएगा, क्योंकि यहां कांग्रेस से वाजिब अली, बीजेपी से जवाहर सिंह बेढम के अलावा भाजपा के बागी के रूप में आजाद पार्टी से नेम सिंह फौजदार भी मैदान में हैं. नेम सिंह फौजदार वहीं प्रत्याशी है जो पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे.

पढ़ें : RLP ने भाजपा में लगाई सेंध, इन दो पूर्व विधायकों ने कर दी बगावत

भरतपुर में चतुष्कोणीय मुकाबला : शहर विधानसभा सीट जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. लंबी खींचतान के बाद रविवार को यहां से भाजपा ने अपना प्रत्याशी विजय बंसल को घोषित कर दिया. इसी के साथ गिरधारी तिवारी बगावत कर निर्दलीय मैदान में कूद गए. उधर रालोद से डॉ सुभाष गर्ग और बसपा से जाट प्रत्याशी गिरीश चौधरी भी मैदान में हैं, जो कि कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भरतपुर शहर में अब चतुष्कोणीय हालात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.