डीग (भरतपुर). बिजली दरों में की गई अनावश्यक वृद्धि के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए, SDM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकार से बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के समय अपने घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से सरकार में आने के बाद बिजली की दरें ना बढ़ाने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी कर बिजली दरों में 95 पैसे प्रति यूनिट ओर फिक्स चार्जेस में 115 रुपए की वृद्धि कर प्रदेश के 1 करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया है.
पढ़ें- प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी, बाड़मेर का तापमान पहुंचा 30 डिग्री तक
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है की प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए इस विश्वासघात के लिए उन्हें माफ नहीं करेगी. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.