ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

भरतपुर की रेलवे स्टेशन पुलिया के पास सोमवार देर रात को एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

death of bike rider in accident, road accident in Bharatpur
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 6:18 AM IST

भरतपुर. शहर की रेलवे स्टेशन पुलिया के पास सोमवार देर रात को एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को करीब 10.30 बजे मथुरा रोड की ओर से एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें टोंटपुर निवासी मानवेंद्र पुत्र प्रेम सिंह की फुटपाथ से सिर टकराने की वजह से मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर: सड़क हादसे में पूर्व सरंपच और विधानसभा चुनाव में BSP प्रत्याशी रहे व्यक्ति की मौत

वहीं दुर्घटना में राधा नगर निवासी गौरव पुत्र राजा, धर्म सिंह पुत्र रामू और राजू पुत्र हरी सिंह घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार चारों युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. एक्सीडेंट होते ही मानवेंद्र सड़क पर गिरा और उसका सिर फुटपाथ से टकरा गया. इससे अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. यदि हेलमेट पहना होता तो शायद मानवेंद्र की जान बच जाती.

भरतपुर. शहर की रेलवे स्टेशन पुलिया के पास सोमवार देर रात को एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को करीब 10.30 बजे मथुरा रोड की ओर से एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें टोंटपुर निवासी मानवेंद्र पुत्र प्रेम सिंह की फुटपाथ से सिर टकराने की वजह से मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर: सड़क हादसे में पूर्व सरंपच और विधानसभा चुनाव में BSP प्रत्याशी रहे व्यक्ति की मौत

वहीं दुर्घटना में राधा नगर निवासी गौरव पुत्र राजा, धर्म सिंह पुत्र रामू और राजू पुत्र हरी सिंह घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार चारों युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. एक्सीडेंट होते ही मानवेंद्र सड़क पर गिरा और उसका सिर फुटपाथ से टकरा गया. इससे अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. यदि हेलमेट पहना होता तो शायद मानवेंद्र की जान बच जाती.

Last Updated : Apr 28, 2021, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.