भरतपुर. शहर की रेलवे स्टेशन पुलिया के पास सोमवार देर रात को एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को करीब 10.30 बजे मथुरा रोड की ओर से एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें टोंटपुर निवासी मानवेंद्र पुत्र प्रेम सिंह की फुटपाथ से सिर टकराने की वजह से मौत हो गई.
पढ़ें- अलवर: सड़क हादसे में पूर्व सरंपच और विधानसभा चुनाव में BSP प्रत्याशी रहे व्यक्ति की मौत
वहीं दुर्घटना में राधा नगर निवासी गौरव पुत्र राजा, धर्म सिंह पुत्र रामू और राजू पुत्र हरी सिंह घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार चारों युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. एक्सीडेंट होते ही मानवेंद्र सड़क पर गिरा और उसका सिर फुटपाथ से टकरा गया. इससे अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. यदि हेलमेट पहना होता तो शायद मानवेंद्र की जान बच जाती.