भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के एक गांव में एक बदमाश को अवैध कट्टे के दम पर लूटपाट करना और पीड़ित के घर पर फायर करना भारी पड़ गया. नकदी लूटने के बाद बदमाश पीड़ित युवक के घर पहुंचा. बदमाश अवैध कट्टे से हवाई फायर करने लगा. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर बदमाश को दबोच लिया. ग्रामीणों ने बदमाश की पेड़ से बांधकर (villagers beat miscreant by tying him tree) जमकर पिटाई की.
पिटाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर में पुलिस पहुंची और बदमाश के कब्जे से अवैध कट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चीखरू गांव में एक बदमाश ने अवैध कट्टा दिखाकर 500 रुपए और मोबाइल लूट लिए. पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी दी. इतने में बदमाश पीड़ित के घर पहुंच गया और हवाई फायर कर दिया. इतने में पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बदमाश बगुला उर्फ सुरेंद्र को दबोच लिया.ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
पढ़ें. बच्चों को किडनैप कर जोधपुर लाया रिश्तेदार, 10 लाख की मांगी फिरौती
वहीं बदमाश को पेड़ से बांधने और पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वीडियो में बदमाश पेड़ों से बंधा हुआ दिख रहा है और लोगों की भीड़ जमा है. पुलिसकर्मी बदमाश को पेड़ से खुलवाते दिख रहे हैं.