भरतपुर. जिले के डेहरा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो हुआ. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. इनमें एक व्यक्ति और 1 बच्चा शामिल है, दोनों आपस में चाचा-भतीजे थे. हादसा उस समय हुआ, जब एक ही बाइक पर दो बहनों को बैठाकर उनका देवर बच्चों के साथ उसके पीहर नदवई लेकर जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें नदवई भैया दूज के मौके पर अपने भाइयों के तिलक करने जा रही थीं और ये सब लोग रूपवास के जरेरा गांव के रहने वाले थे. बता दें कि दोनों बहनों की एक ही घर में शादी हुई थी. लेकिन डेहरा मोड़ के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई, जिसमें सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. उसके बाद हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने श्याम और डेढ़ साल के शिवा को मृत घोषित कर दिया. साथ ही दो महिलाओं और एक बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है.
पढ़ेंः भरतपुर: आतिशबाजी से लगी आग, दमकल ने पाया काबू, फिर गाड़ी को लगाने पड़े धक्के
फिलहाल आरबीएम चौकी पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और पीड़ितों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं परिजनों के आने के बाद मृतकों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.