ETV Bharat / state

भरतपुर के सैनिक की श्रीनगर में हार्ट अटैक से मौत, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

भरतपुर के एक सैनिक की श्रीनगर में हार्ट अटैक से मौत (Bharatpur soldier died) हो गई. सैनिक का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में लाया जाएगा. वहीं राजसमंद में भी एक सैनिक की हृदय गति के रुकने से मौत हो गई.

Bharatpur soldier died, Bharatpur news
भरतपुर के सैनिक की मौत
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 11:01 PM IST

भरतपुर. हथैनी गांव निवासी सैनिक राकेश कुमार फौजदार की जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हार्ट अटैक (soldier died in Srinagar) से मौत हो गई. सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर की 9आरआर में तैनात थे. शुक्रवार को सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव हथैनी लाया जाएगा, जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी.

हथैनी गांव निवासी सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर में 9आरआर में तैनात था. 25 अगस्त को छोटे भाई मुकेश के पास सैन्य अधिकारियों का कॉल आया, जिन्होंने बताया कि सैनिक राकेश की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. बाद में सैनिक राकेश कुमार की मौत होने की सूचना परिजनों को मिली.

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल केवीएस ठैनुआ ने बताया कि सैनिक राकेश की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. सैनिक राकेश का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम को श्रीनगर से हवाई मार्ग के माध्यम से दिल्ली पहुंचेगा. दिल्ली से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. शुक्रवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ सैनिक राकेश को अंतिम विदाई दी जाएगी.

यह भी पढ़ें. अलवरः बीएसएफ में तैनात इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में हुई मौत

सैनिक राकेश के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और एक बेटी है. अभी तक परिजनों को सैनिक राकेश की मौत की सूचना नहीं दी गई है. जिन रिश्तेदारों को सैनिक राकेश की मौत की सूचना मिल रही है, वो उनके पैतृक गांव पहुंच रहे हैं, लेकिन वो गांव के अन्य घरों में रुके हुए हैं. सैनिक राकेश की मौत की सूचना सिर्फ उनके छोटे भाई मुकेश को है.

पठानकोट में तैनात सैनिक की ह्रदय गति रुकने से मौत

राजसमंद के भीम मंगरा क्षेत्र के पिपली नगर निवासी एक सैनिक की पठानकोट में ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. सैनिक के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. पिपली नगर ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश भाट ने बताया कि गुरुवार शाम को सेना के कर्नल ने परिजनों को सूचना दी कि सुरेंद्र सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.

इस खबर के बाद क्षेत्र वासियों में शोक की लहर छा गई. परिजनों के मुताबिक सुरेंद्र सिंह वर्ष 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. हाल में पठानकोट में कार्यरत थे. परिवार में एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी और दो भाई हैं.

भरतपुर. हथैनी गांव निवासी सैनिक राकेश कुमार फौजदार की जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हार्ट अटैक (soldier died in Srinagar) से मौत हो गई. सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर की 9आरआर में तैनात थे. शुक्रवार को सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव हथैनी लाया जाएगा, जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी.

हथैनी गांव निवासी सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर में 9आरआर में तैनात था. 25 अगस्त को छोटे भाई मुकेश के पास सैन्य अधिकारियों का कॉल आया, जिन्होंने बताया कि सैनिक राकेश की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. बाद में सैनिक राकेश कुमार की मौत होने की सूचना परिजनों को मिली.

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल केवीएस ठैनुआ ने बताया कि सैनिक राकेश की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. सैनिक राकेश का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम को श्रीनगर से हवाई मार्ग के माध्यम से दिल्ली पहुंचेगा. दिल्ली से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. शुक्रवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ सैनिक राकेश को अंतिम विदाई दी जाएगी.

यह भी पढ़ें. अलवरः बीएसएफ में तैनात इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में हुई मौत

सैनिक राकेश के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और एक बेटी है. अभी तक परिजनों को सैनिक राकेश की मौत की सूचना नहीं दी गई है. जिन रिश्तेदारों को सैनिक राकेश की मौत की सूचना मिल रही है, वो उनके पैतृक गांव पहुंच रहे हैं, लेकिन वो गांव के अन्य घरों में रुके हुए हैं. सैनिक राकेश की मौत की सूचना सिर्फ उनके छोटे भाई मुकेश को है.

पठानकोट में तैनात सैनिक की ह्रदय गति रुकने से मौत

राजसमंद के भीम मंगरा क्षेत्र के पिपली नगर निवासी एक सैनिक की पठानकोट में ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. सैनिक के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. पिपली नगर ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश भाट ने बताया कि गुरुवार शाम को सेना के कर्नल ने परिजनों को सूचना दी कि सुरेंद्र सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई.

इस खबर के बाद क्षेत्र वासियों में शोक की लहर छा गई. परिजनों के मुताबिक सुरेंद्र सिंह वर्ष 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. हाल में पठानकोट में कार्यरत थे. परिवार में एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी और दो भाई हैं.

Last Updated : Aug 26, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.