भरतपुर. महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामले में रविवार को भरतपुर आईजी ने एसआई कमरुद्दीन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. आरोपी एसआई को फोटो वायरल होने के बाद 25 नवंबर 2023 को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद 3 महीने तक मामले की जांच चली. जांच में आरोपी एसआई कमरुद्दीन को प्राप्त शक्तियों का दुरुपयोग कर अनैतिक कार्य करने, सरकारी आवास का दुरुपयोग करने का आरोपी पाया गया, जिसके बाद आईजी भरतपुर ने आरोपी एसआई को बर्खास्त कर दिया.
डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मामले में आरोपी निलंबित एसआई कमरुद्दीन की तीन माह से जांच चल रही थी. निलंबन काल में आरोपी कमरुद्दीन को कई बार नोटिस भेजे गए लेकिन वो उपस्थित नहीं हुआ. साथ ही जांच में आरोपी एसआई की ओर से प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर अनैतिक कार्य करना साबित हुआ, जिसके बाद आईजी भरतपुर ने उसे बर्खास्त कर दिया.
पढ़ें. Bharatpur SHO Suspended : थानाधिकारी के अश्लील फोटो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
यह था मामला : करीब तीन माह पहले कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन की एक महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. मामले में सामने आया कि कमरुद्दीन अपने सरकारी आवास पर एक महिला को लाता था और अनैतिक कार्य करता था. इतना ही नहीं उसने ऑनलाइन ठगी के दलाल को भी सरकारी आवास का दुरुपयोग करने की खुली छूट दे रखी थी. दलाल भी आवास पर महिला लाकर अनैतिक कार्य करता था. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद महिला के भाई ने थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद 25 नवंबर 2023 को कमरुद्दीन को निलंबित कर दिया गया था. तीन माह से मामले की जांच चल रही थी, जिसमें सभी आरोप सही पाए जाने पर कमरुद्दीन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.