ETV Bharat / state

Bharatpur Rape Case : पति बनाता रहा वीडियो और रिश्तेदार करते रहे दुष्कर्म...जांच में जुटी पुलिस - Woman Raped for Dowry in Kaman

भरतपुर के कामां क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर दुष्कर्म (Rape Case in Bharatpur) करवाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, पति इस दौरान वीडियो भी बनाता रहा. दर्ज एफआईआर के मुताबिक दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर घटना को अंजाम दिया गया.

Kaman Police Station
पुलिस थाना कामां
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 9:03 PM IST

कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां थाना इलाके में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अपने जीजा और दो अन्य लोगों से दुष्कर्म करवाया और इस पूरी वारदात का वीडियो पति ने खुद बनाया. पति पत्नी से दहेज लाने की मांग (Woman Raped for Dowry in Kaman) कर रहा था. जब उसने अपने पति की मांग पूरी नहीं कि तो उसने अपनी पत्नी के साथ घिनौनी करतूत करवा डाली.

पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी शादी 25 मई 2019 को हरियाणा में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. बात-बात पर दहेज के ताने मारने लगे. ससुराल वाले शादी के बाद से ही मांग कर रहे थे कि वह अपने घर से डेढ़ लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आए. जब महिला ने अपने ससुराल वालों की मांग नहीं मानी तो ससुराल वाले महिला को भूखा-प्यासा रखने लगे और शारीरिक-मानसिक यातनाएं देने लगे. शादी के एक महीने बाद ही महिला को ससुराल से भगा दिया. जिसके बाद महिला अपने घर कामां आ गई और उसने अपने परिजनों को सारी घटना बताई.

पुलिस ने क्या कहा....

महिला के घर आने के करीब 6 महीने के बाद महिला का पति उसके घर पहुंचा और उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. महिला के पति ने अपने जीजा और एक अन्य व्यक्ति को घर पर बुलाया. जिसके बाद दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके पति ने उसका वीडियो बनाया. घटना के बाद महिला के पति ने कहा कि इस तरह के वीडियो हम तेरे साथ बनाकर एक सोशल मीडिया के चैनल पर डालेंगे, जिससे दहेज के पैसों की भरपाई करेंगे. इस तरह आरोपियों ने महिला के साथ कई बार वीडियो बनाई, लेकिन महिला ने यह बात किसी को नहीं बताई. महिला कुछ दिनों बाद अपने घर आ गई. हालांकि, कुछ दिनों बाद वह दोबारा अपने ससुराल चली गई थी.

पढ़ें : पति ने पत्नी की नहाते समय वीडियो बनाकर की वायरल, तीन तलाक देने का भी आरोप

इसी दौरान एक आरोपी करीब 5 दिनों पहले महिला को उसकी ससुराल से कामां ले आया और एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. जब महिला ने शोर मचाया तो वहां मौजूद कुछ लोग भाग कर मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी वहां से भाग गया. जिसके बाद महिला अपने पीहर पहुंची और अपने घर वालों को सारी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद कामा थाने पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

डीएसपी द्वारा किया जा रहा अनुसंधान : मामला दर्ज होने के बाद (Crime in Kaman) डीएसपी प्रदीप यादव के स्तर पर इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही पीड़ित महिला सहित पीड़िता की मां के बयान दर्ज कर पीड़िता का महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में राजकीय अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया है एवं घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर तथ्य जुटाए गए हैं.

मामले को लेकर एसपी ने दिए निर्देश : पीड़िता का मामला दर्ज होने के बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कामां डीएसपी प्रदीप यादव को मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता के तहत अनुसंधान कर रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्त करने की बात कह रही है.

कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां थाना इलाके में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अपने जीजा और दो अन्य लोगों से दुष्कर्म करवाया और इस पूरी वारदात का वीडियो पति ने खुद बनाया. पति पत्नी से दहेज लाने की मांग (Woman Raped for Dowry in Kaman) कर रहा था. जब उसने अपने पति की मांग पूरी नहीं कि तो उसने अपनी पत्नी के साथ घिनौनी करतूत करवा डाली.

पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी शादी 25 मई 2019 को हरियाणा में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. बात-बात पर दहेज के ताने मारने लगे. ससुराल वाले शादी के बाद से ही मांग कर रहे थे कि वह अपने घर से डेढ़ लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आए. जब महिला ने अपने ससुराल वालों की मांग नहीं मानी तो ससुराल वाले महिला को भूखा-प्यासा रखने लगे और शारीरिक-मानसिक यातनाएं देने लगे. शादी के एक महीने बाद ही महिला को ससुराल से भगा दिया. जिसके बाद महिला अपने घर कामां आ गई और उसने अपने परिजनों को सारी घटना बताई.

पुलिस ने क्या कहा....

महिला के घर आने के करीब 6 महीने के बाद महिला का पति उसके घर पहुंचा और उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. महिला के पति ने अपने जीजा और एक अन्य व्यक्ति को घर पर बुलाया. जिसके बाद दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके पति ने उसका वीडियो बनाया. घटना के बाद महिला के पति ने कहा कि इस तरह के वीडियो हम तेरे साथ बनाकर एक सोशल मीडिया के चैनल पर डालेंगे, जिससे दहेज के पैसों की भरपाई करेंगे. इस तरह आरोपियों ने महिला के साथ कई बार वीडियो बनाई, लेकिन महिला ने यह बात किसी को नहीं बताई. महिला कुछ दिनों बाद अपने घर आ गई. हालांकि, कुछ दिनों बाद वह दोबारा अपने ससुराल चली गई थी.

पढ़ें : पति ने पत्नी की नहाते समय वीडियो बनाकर की वायरल, तीन तलाक देने का भी आरोप

इसी दौरान एक आरोपी करीब 5 दिनों पहले महिला को उसकी ससुराल से कामां ले आया और एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. जब महिला ने शोर मचाया तो वहां मौजूद कुछ लोग भाग कर मौके पर पहुंचे, तभी आरोपी वहां से भाग गया. जिसके बाद महिला अपने पीहर पहुंची और अपने घर वालों को सारी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद कामा थाने पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

डीएसपी द्वारा किया जा रहा अनुसंधान : मामला दर्ज होने के बाद (Crime in Kaman) डीएसपी प्रदीप यादव के स्तर पर इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही पीड़ित महिला सहित पीड़िता की मां के बयान दर्ज कर पीड़िता का महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में राजकीय अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया है एवं घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर तथ्य जुटाए गए हैं.

मामले को लेकर एसपी ने दिए निर्देश : पीड़िता का मामला दर्ज होने के बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कामां डीएसपी प्रदीप यादव को मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता के तहत अनुसंधान कर रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्त करने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.