धौलपुर. भरतपुर रेंज की ओर से रविवार को डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश में वांछित अपराधी बदमाश और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया. धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने 458 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, अवैध शराब और अन्य सामान बरामद किए हैं.
458 बदमाश गिरफ्तार : धौलपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया रविवार को आईजी भरतपुर रेंज के निर्देश में धौलपुर, भरतपुर डीग, करौली, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर जिले में धरपकड़ अभियान चलाया गया. 6 जिलों में 1150 पुलिस अधिकारी और जवान की 370 टीम गठित की गई. मुखबिर तंत्र को मजबूत कर पुलिस ने 815 ठिकानों पर दबिश देकर 458 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अपराधियों से पूछताछ में हो सकते हैं खुलासे : उन्होंने बताया संभाग में की गई कार्रवाई से अपराधी और बदमाशों में खलबली मच गई. गिरफ्तार अपराधियों में आदतन अपराधी, हिस्ट्री सीटर, वांछित अपराधी, शराब तस्कर, बजरी तस्कर, दुष्कर्मी, हार्डकोर अपराधी आदि शामिल है. अपराधियों के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, अवेध शराब, गांजा आदि बरामद किया गया है. अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. कुछ बदमाशों से अनुसंधान में महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.