ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी की वारदातों पर लगाया जाएगा अंकुश- आईजी - inspection of Kathwada police station

भरतपुर के कामां में गुरुवार को भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कैथवाड़ा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

कामां की ताजा हिंदी खबरें, Bharatpur Range IG Prasanna Kumar Khamesra
भरतपुर रेंज आईजी और एसपी ने किया कैथवाड़ा थाने का वार्षिक निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:35 PM IST

कामां (भरतपुर). भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कैथवाड़ा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और थाने की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए. आईजी के थाने पहुंचने पर सर्वप्रथम पुलिसकर्मियों की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पूरे थाने का विधिवत निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

थाने की बिल्डिंग, रखरखाव आदि से आईजी काफी संतुष्ट नजर आए. इसके बाद थाने की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने एक मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ऑनलाइन ठगी की घटनाओं पर बोलते हुए आईजी ने कहा कि मेवात क्षेत्र से पूरे देश में ये अपराध किया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाया जा रहा है. विभिन्न राज्यों की पुलिस को पूरी सहायता की जाती है. आगामी कुछ महीनों में इस पर और ज्यादा फोकस कर कार्रवाई की जाएगी.

ऑनलाइन ठगी पर एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि इस मामले में अपराधियों को चिन्हित कर पूरी कार्रवाई विभिन्न थाना अधिकारियों के माध्यम से करवाई जा रही है. बेंगलुरु पुलिस को ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी, जम्मू पुलिस को दो आरोपी और कोलकाता पुलिस को एक आरोपी पकड़ कर सौंपा गया है. इस अपराध को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है और निकट भविष्य में इस पर और ज्यादा शिकंजा कसा जाएगा.

पढ़ें- मॉक ड्रिल: RBM अस्पताल में घुसे आतंकी, PMO को बनाया बंधक...जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर

उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का कारोबार दिन पर दन बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन तक बदमाश अन्य राज्यों के लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाने से नहीं चूकते हैं जिसे लेकर अधिकारियों की ओर से समय-समय पर थाना अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं.

जब्त की गई कार में मिला अवैध कट्टा और कारतूस

भरतपुर के मथुरा गेट पुलिस की ओर से 2 दिन पहले एसटीसी हाउसिंग बोर्ड से झगड़े की घटना के बाद जब्त कर लाई गई कार को थाना परिसर में बाहर खड़ा कर दिया. लेकिन घटना के 2 दिन बाद अब जप्तशुदा कार में एक अवैध कट्टा और पांच कारतूस पढ़े हुए मिले हैं. मथुरा गेट पुलिस के जिम्मेदारों का दावा है कि इस कार में कोई बाहरी व्यक्ति आकर अवैध हथियार और कारतूस डालकर गया है क्योंकि कार के शीशे भी टूटे हुए मिले हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसटीसी हाउसिंग बोर्ड में झगड़े की घटना हुई थी. उस समय कार और बाइक जब्त की गई थी. जब्त की गई कार को थाना परिसर के बाहर खड़ा कर दिया गया और उस समय इसकी तलाशी भी ली गई थी, लेकिन इसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.

कामां (भरतपुर). भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कैथवाड़ा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और थाने की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए. आईजी के थाने पहुंचने पर सर्वप्रथम पुलिसकर्मियों की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पूरे थाने का विधिवत निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

थाने की बिल्डिंग, रखरखाव आदि से आईजी काफी संतुष्ट नजर आए. इसके बाद थाने की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने एक मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ऑनलाइन ठगी की घटनाओं पर बोलते हुए आईजी ने कहा कि मेवात क्षेत्र से पूरे देश में ये अपराध किया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाया जा रहा है. विभिन्न राज्यों की पुलिस को पूरी सहायता की जाती है. आगामी कुछ महीनों में इस पर और ज्यादा फोकस कर कार्रवाई की जाएगी.

ऑनलाइन ठगी पर एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि इस मामले में अपराधियों को चिन्हित कर पूरी कार्रवाई विभिन्न थाना अधिकारियों के माध्यम से करवाई जा रही है. बेंगलुरु पुलिस को ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी, जम्मू पुलिस को दो आरोपी और कोलकाता पुलिस को एक आरोपी पकड़ कर सौंपा गया है. इस अपराध को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है और निकट भविष्य में इस पर और ज्यादा शिकंजा कसा जाएगा.

पढ़ें- मॉक ड्रिल: RBM अस्पताल में घुसे आतंकी, PMO को बनाया बंधक...जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर

उल्लेखनीय है कि मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का कारोबार दिन पर दन बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन तक बदमाश अन्य राज्यों के लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाने से नहीं चूकते हैं जिसे लेकर अधिकारियों की ओर से समय-समय पर थाना अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं.

जब्त की गई कार में मिला अवैध कट्टा और कारतूस

भरतपुर के मथुरा गेट पुलिस की ओर से 2 दिन पहले एसटीसी हाउसिंग बोर्ड से झगड़े की घटना के बाद जब्त कर लाई गई कार को थाना परिसर में बाहर खड़ा कर दिया. लेकिन घटना के 2 दिन बाद अब जप्तशुदा कार में एक अवैध कट्टा और पांच कारतूस पढ़े हुए मिले हैं. मथुरा गेट पुलिस के जिम्मेदारों का दावा है कि इस कार में कोई बाहरी व्यक्ति आकर अवैध हथियार और कारतूस डालकर गया है क्योंकि कार के शीशे भी टूटे हुए मिले हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसटीसी हाउसिंग बोर्ड में झगड़े की घटना हुई थी. उस समय कार और बाइक जब्त की गई थी. जब्त की गई कार को थाना परिसर के बाहर खड़ा कर दिया गया और उस समय इसकी तलाशी भी ली गई थी, लेकिन इसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.