भरतपुर. जयपुर के महावीर नगर स्थित जैन मंदिर से दो वर्ष पूर्व चोरी हुईं बेशकीमती अष्टधातु की दो प्रतिमाओं को भरतपुर पुलिस ने बुधवार को हलैना थाना क्षेत्र के गांव नयागांव से बरामद किया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बरामद की गई प्रतिमाओं की बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है.
हलैना थाना प्रभारी एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नगला जाटव नयागांव निवासी आरोपी विजेंद्र पुत्र हरवंशी भगवान महावीर की दो प्राचीन प्रतिमाओं को बेचने की फिराक में है. सूचना पर कांस्टेबल अभिषेक को गुजरात का बोगस ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा गया. बोगस ग्राहक बनकर गए कांस्टेबल ने थाना प्रभारी को सूचना दी, जिस पर एसएचओ योगेंद्र सिंह मय जाप्ते के नगला जाटव नयागांव पहुंचे. पुलिस ने मौके से आरोपी विजेंद्र के कब्जे से अष्टधातु की महावीर भगवान की दो प्रतिमाएं बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी विजेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसने ये बेशकीमती प्राचीन प्रतिमाएं वर्ष 2021 में जयपुर के महावीर नगर स्थित जैन मंदिर से चुराई थी. आरोपी इन्हें महंगे दामों पर बेचना चाहता था. मूर्तियों की बाजार में कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. बता दें कि जैन मंदिर में कई बार चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुछ महीने पहले राजधानी जयपुर की शिप्रा पथ थाना इलाके के त्रिवेणी नगर में स्थित जैन मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया था. यहां से चोर दानपेटी से नकदी और अष्टधातु की प्रतिमा लेकर फरार हो गए थे.