ETV Bharat / state

Monu Manesar Viral Video : नूंह में भगवा यात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए वीडियो जारी, मेवात में पुलिस अलर्ट - Rajasthan Hindi news

भरतपुर के नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी मोनू मानेसर का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद भरतपुर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. वीडियो में मोनू ने भगवा यात्रा में शामिल होने की बात कही है.

Monu Manesar Viral Video
Monu Manesar Viral Video
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 8:23 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र के नासिर-जुनैद हत्याकांड में नामजद आरोपी मोनू मानेसर की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. पुलिस टीम हरियाणा और अन्य राज्यों में दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच मोनू मानेसर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने भगवा यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की बात कही है. वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. एएसपी हिम्मत सिंह ने भी बॉर्डर सीमा पर पहुंच कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

भरतपुर पुलिस अलर्ट : कामां एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि मोनू मानेसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद भरतपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. हरियाणा सीमाओं पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. मोनू मानेसर की तलाश में हरियाणा में पुलिस टीम भी भेजी गई है. मोनू मानेसर ने वीडियो में कहा कि वो 31 जुलाई 2013 दिन सोमवार को मेवात ब्रजमंडल यात्रा पर है. साथ ही उसने सभी से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

पढे़ं. Bharatpur Youths Burnt Alive Case : नासिर-जुनैद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, मोबाइल टावर पर चढ़ा भाई

ये था मामला : कामां मेवात क्षेत्र के घाटमीका के नासिर और जुनैद के जले हुए शव भिवानी में मिले थे, जिनके अपहरण का मामला कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ में दर्ज किया गया था. मृतकों के परिजनों ने अपहरण और हत्या के मामले में मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी मानते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में हरियाणा सहित अन्य राज्यों में सर्च अभियान भी चलाया गया है. इनमें मोनू मानेसर भी शामिल है.

कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र के नासिर-जुनैद हत्याकांड में नामजद आरोपी मोनू मानेसर की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. पुलिस टीम हरियाणा और अन्य राज्यों में दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच मोनू मानेसर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने भगवा यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की बात कही है. वीडियो वायरल होने के बाद भरतपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. एएसपी हिम्मत सिंह ने भी बॉर्डर सीमा पर पहुंच कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

भरतपुर पुलिस अलर्ट : कामां एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि मोनू मानेसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद भरतपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. हरियाणा सीमाओं पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. मोनू मानेसर की तलाश में हरियाणा में पुलिस टीम भी भेजी गई है. मोनू मानेसर ने वीडियो में कहा कि वो 31 जुलाई 2013 दिन सोमवार को मेवात ब्रजमंडल यात्रा पर है. साथ ही उसने सभी से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

पढे़ं. Bharatpur Youths Burnt Alive Case : नासिर-जुनैद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, मोबाइल टावर पर चढ़ा भाई

ये था मामला : कामां मेवात क्षेत्र के घाटमीका के नासिर और जुनैद के जले हुए शव भिवानी में मिले थे, जिनके अपहरण का मामला कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ में दर्ज किया गया था. मृतकों के परिजनों ने अपहरण और हत्या के मामले में मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी मानते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में हरियाणा सहित अन्य राज्यों में सर्च अभियान भी चलाया गया है. इनमें मोनू मानेसर भी शामिल है.

Last Updated : Jul 31, 2023, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.