भरतपुर. नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में पूरा दम खम दिखा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग तीन जगहों पर कार्रवाई की और गश्त के दौरान गोपाल जाटव नाम के एक युवक को सरसों मंडी के पास से 70 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया.
इसके बाद पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सब्जी मंडी तिराहे के पास दबिश दी और बाइक पर जा रहे एक युवक को 60 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दाल एमईइस तिराहे पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बाइक पर जा रहे युवक की तलाशी ली तो उसके पास से भी 60 पव्वे बरामद हुए. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड पर है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, शराब और बाइक को जब्त कर लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इसमें जो भी संलिप्त होगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.