ETV Bharat / state

Online Fraud Case: फेसबुक-इंस्टा पर Dream 11 का ऐड डाल लोगों से ठगे लाखों रुपए, गाड़ी और iPhone के साथ 4 शातिर गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिन पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लाखों का चूना लगाने का आरोप (Bharatpur police arrested four vicious thugs) है.

Bharatpur police arrested four vicious thugs
Bharatpur police arrested four vicious thugs
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:35 PM IST

भरतपुर. जिले की कैथवाड़ा पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Dream 11 के आकर्षक विज्ञापन डालकर पहले झांसे में लेते थे और फिर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते थे. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान इन चारों के पास से एक कार, दो iPhone, 3 अन्य मोबाइल के साथ ही चार फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. मामले में मीडिया से रूबरू हुए कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर ने ग्राम भुआपुर के पास एक कार के होने की सूचना दी थी. जिसमें 3-4 लोग बैठे थे और ऑनलाइन ठगी की बातें कर रहे थे. इस पर बिना समय गंवाए थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कार में बैठे चारों आरोपियों को घेर लिया. साथ ही उनकी तलाशी ली गई.

थानाधिकारी ने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि एक आरोपी के मोबाइल की सिम आमेर निवासी पूजा के नाम पर थी. साथ ही आरोपी के मोबाइल से बीते एक माह में दो लाख 49 हजार रुपए के फर्जी ट्रांजैक्शन किए जाने की जानकारी मिली. वहीं, अन्य आरोपियों के पास से फर्जी सिम के साथ ही फर्जीवाड़े के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. वहीं, पकड़े गए ठगों की शिनाख्त भुआपुर निवासी साहिद (21), मुरसलीम ( 19), सुजात (19) और साकिर (33) के रूप में हुई है. जिनके पास से एक क्रेटा कार, दो आईफोन, 3 मोबाइल और चार फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार

ऐसे करते थे ठगी - आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ड्रीम 11 का एक विज्ञापन अपलोड करते थे. टीम मेंबरशिप के लिए लोगों से 350 रुपए गूगल पे और फोन पे पर डलवाते थे और पेमेंट करने वाले से फोन पर स्क्रीनशॉट मंगवाते थे. जिसे एडिट करके वो वापस लोगों को भेज देते थे. साथ ही ये उन्हें बताते थे कि वो एक लाख रुपए जीत चुके हैं. लेकिन रुपयों को ट्रांसफर करने के नाम पर ये उस व्यक्ति से उसका अकाउंट नंबर और जीएसटी के नाम पर 5 या 10 हजार रुपए डलवाते थे. इसी तरह झांसे में लेकर लोगों से एक-एक कर लाख रुपए ऐंठ लेते थे.

भरतपुर. जिले की कैथवाड़ा पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Dream 11 के आकर्षक विज्ञापन डालकर पहले झांसे में लेते थे और फिर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते थे. वहीं, गिरफ्तारी के दौरान इन चारों के पास से एक कार, दो iPhone, 3 अन्य मोबाइल के साथ ही चार फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. मामले में मीडिया से रूबरू हुए कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर ने ग्राम भुआपुर के पास एक कार के होने की सूचना दी थी. जिसमें 3-4 लोग बैठे थे और ऑनलाइन ठगी की बातें कर रहे थे. इस पर बिना समय गंवाए थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कार में बैठे चारों आरोपियों को घेर लिया. साथ ही उनकी तलाशी ली गई.

थानाधिकारी ने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि एक आरोपी के मोबाइल की सिम आमेर निवासी पूजा के नाम पर थी. साथ ही आरोपी के मोबाइल से बीते एक माह में दो लाख 49 हजार रुपए के फर्जी ट्रांजैक्शन किए जाने की जानकारी मिली. वहीं, अन्य आरोपियों के पास से फर्जी सिम के साथ ही फर्जीवाड़े के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. वहीं, पकड़े गए ठगों की शिनाख्त भुआपुर निवासी साहिद (21), मुरसलीम ( 19), सुजात (19) और साकिर (33) के रूप में हुई है. जिनके पास से एक क्रेटा कार, दो आईफोन, 3 मोबाइल और चार फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार

ऐसे करते थे ठगी - आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ड्रीम 11 का एक विज्ञापन अपलोड करते थे. टीम मेंबरशिप के लिए लोगों से 350 रुपए गूगल पे और फोन पे पर डलवाते थे और पेमेंट करने वाले से फोन पर स्क्रीनशॉट मंगवाते थे. जिसे एडिट करके वो वापस लोगों को भेज देते थे. साथ ही ये उन्हें बताते थे कि वो एक लाख रुपए जीत चुके हैं. लेकिन रुपयों को ट्रांसफर करने के नाम पर ये उस व्यक्ति से उसका अकाउंट नंबर और जीएसटी के नाम पर 5 या 10 हजार रुपए डलवाते थे. इसी तरह झांसे में लेकर लोगों से एक-एक कर लाख रुपए ऐंठ लेते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.