भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस वार्ता करते हुए भरतपुर जिले के कैथवाड़ा में हुई चोरी का खुलासा किया है. आरोपी से चोरी किए गए जेवरात और कुछ नकदी भी बरामद हुई है. चोरी में लिप्त बाकी के आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिससे चोरी करने वाली गैंग का खुलासा हो सके. गिरफ्तार आरोपी पर राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा सहित 11 चोरी और नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 जनवरी को कैथवाड़ा थाना इलाके के गांव राफ में रहने वाले सतीश खंडेलवाल के घर चोरों ने देर रात धावा बोल दिया था. घटना के बाद सतीश खंडेलवाल ने मामला दर्ज करते हुए बताया था कि देर रात कुछ चोर उनके घर में घुस आए और करीब 15 लाख के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद ले उड़े. जिसके बाद जब सुबह उनके परिवार के लोग उठे तो उनके घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे से सारे जेवरात गायब थे. जब आसपास देखा तो घर के पास खाली पड़े प्लाट में जेवरात के बॉक्स पड़े हुए थे. जिसके बाद सतीश खंडेलवाल ने कैथवाड़ा थाने में घटना का मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें- उदयपुर: लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटे लुटेरे, तीन लोगों को शिकार बनाकर लूटे पर्स और मोबाइल
इस घटना का खुलासा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. पुलिस ने अपने सूचनातंत्रों के जरिए घटना के आरोपियों की शिनाख्त की और आज कैथवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना का एक आरोपी कही जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है. इतने में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी ने अपना नाम सद्दाम थाना सीकरी का रहने वाला बताया है. आरोपी के पास से कुछ जेवरात और नकदी भी जब्त की है. आरोपी ने पूछताछ ने कबूल किया है कि उसके साथ चोरी की घटना में एक और आरोपी लिप्त था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.