भरतपुर. मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कब्रिस्तान में धरना दे रहे ग्रामीणों को अब नोटिस देकर पाबंद किया गया है. वहीं, घाटमीका में लोगों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की. गांव घाटमीका के कब्रिस्तान में बीते कई दिनों से ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गए धरना दे रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ की सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए. इन्हीं मांगों को लेकर पीड़ित परिवार के लोग और ग्रामीण कई दिन से कब्रिस्तान में धरना दे रहे हैं. इस मामले में 9 लोगों को पाबंद किया गया है. अशांति की आशंका को देखते हुए पहाड़ी उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने पाबंदी का नोटिस जारी किया.
इनको किया पाबंद
नोटिस में अलवर मेव बोर्डिंग सदर शेर मोहम्मद मानका, मौलाना हनीफ, मौलाना जाबिर, मुख्तयार अहमद टायरा, फकरुद्दीन खान, कामिल खान मुग्सका, वसीम अकरम जोत गामेती, निसार अहमद को पाबंद किया गया है. नोटिस के माध्यम से इन सभी को 27 फरवरी को न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए गए हैं. घाटमीका में कुछ युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर गहलोत सरकार और मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं ने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार का सख्त से सख्त सजा की मांग की.
भाजपा नेता ने दिया आश्वासन
गुरुवार को भाजपा नेता एवं अजमेर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान घाटमीका पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. अमीन पठान ने मृतकों के बच्चों की शिक्षा के लिए एक एक लाख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने किडनैपिंग के बाद की गई वारदात की निंदा की.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा में ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी. भरतपुर पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जांच में अभी तक इस मामले में 8 लोगों की संलिप्तता सामने आई है. एक दर्जन और लोगों के नाम भी घटना से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस जल्द कदम उठाने का दावा कर रही है.