ETV Bharat / state

कामां क्षेत्र में चंबल का पानी लाना पहली प्राथमिकता- कलेक्टर - Chambal Project

भरतपुर के कामां में जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने चंबल परियोजना (Chambal Project) का शीघ्र पानी लाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

भरतपुर कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों की ली बैठक, Bharatpur collector took meeting of subdivision officers
भरतपुर कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों की ली बैठक
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:23 AM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर कामां पहुंचे. जहां पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

भरतपुर कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों की ली बैठक

भरतपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भरतपुर जिले में पदस्थापित होने के बाद पहली बार कामां क्षेत्र के दौरे पर आए हैं. जहां कामां उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों की पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में बैठक लेकर चर्चा की गई. जिसमें कामां क्षेत्र में चंबल परियोजना का शीघ्र पानी लाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है.

चंबल परियोजना की ज्यादातर सभी तैयारियां पूर्ण हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर पाइप लाइन डालना शेष रह गया है. पाइप लाइन डालने के बाद पानी लाया जाएगा. जिससे कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. साथ ही अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की जो चर्चा है, उसकी तैयारियों के बारे में भी अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. जिस तरीके से कोरोना वायरस समय में उपखंड के अधिकारी कर्मचारियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संक्रमण के समय में अपना योगदान दिया, उसके लिए प्रशंसा की गई.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट बैठक में डोटासरा को देख लेने की धमकी देने वाले शांति धारीवाल के तेवर पड़े नरम

बैठक में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, तहसीलदार चतुरुमल मीणा, विकास अधिकारी केके जैमन सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. अधिकारियों से बैठक खत्म करने के बाद कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए गए.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अपने एक दिवसीय दौरे पर कामां पहुंचे. जहां पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

भरतपुर कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों की ली बैठक

भरतपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भरतपुर जिले में पदस्थापित होने के बाद पहली बार कामां क्षेत्र के दौरे पर आए हैं. जहां कामां उपखंड स्तर के सभी अधिकारियों की पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में बैठक लेकर चर्चा की गई. जिसमें कामां क्षेत्र में चंबल परियोजना का शीघ्र पानी लाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है.

चंबल परियोजना की ज्यादातर सभी तैयारियां पूर्ण हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर पाइप लाइन डालना शेष रह गया है. पाइप लाइन डालने के बाद पानी लाया जाएगा. जिससे कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. साथ ही अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की जो चर्चा है, उसकी तैयारियों के बारे में भी अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. जिस तरीके से कोरोना वायरस समय में उपखंड के अधिकारी कर्मचारियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संक्रमण के समय में अपना योगदान दिया, उसके लिए प्रशंसा की गई.

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट बैठक में डोटासरा को देख लेने की धमकी देने वाले शांति धारीवाल के तेवर पड़े नरम

बैठक में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, तहसीलदार चतुरुमल मीणा, विकास अधिकारी केके जैमन सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. अधिकारियों से बैठक खत्म करने के बाद कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.