भरतपुर. भरतपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां राजकीय बाल संप्रेषण गृह में बाल अपचारियों द्वारा शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाल संप्रेषण गृह के करीब 10 आवासीय बाल अपचारी जन्मदिन पर शराब पार्टी की. इतना ही नहीं, बाल अपचारी खुलेआम सिगरेट व अन्य मादक पदार्थों का उपभोग कर रहे हैं. वीडियो में बाल अपचारी कह रहे हैं कि यहां पर सब कुछ मिलता है. वीडियो में शराब की बोतलें, चरस, गांजा, सिगरेट आदि भी साफ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसान संगठन करेंगे प्रदेशव्यापी चक्का जाम
वीडियो किया डिलीट
वीडियो वायरल होने की घटना के बाद बालक अपचारियों ने अपनी फेसबुक आईडी से वीडियो और फोटोज को डिलीट कर दिया. वहीं, मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी पूरी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार में राज्यमंत्री और अधिकारियों के भरोसे चल रहे 11 महत्वपूर्ण विभाग, कैबिनेट मंत्रियों का इंतजार
आज होगी जांच
विभाग के उच्च अधिकारियों ने एक जांच कमेटी गठित की है, जो बुधवार यानी आज बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच करेगी. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लिया है.
उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना को लेकर आयोग में लिखित शिकायत दी जाएगी. साथ ही इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.