भरतपुर. मानव सेवा और जीव सेवा के लिए दुनियाभर में खासा पहचान रखने वाला अपना घर आश्रम अब नया कदम उठाने जा रहा है. आश्रम में रहने वाले जिन बेसहारा लोगों (प्रभुजन) को स्वस्थ होने के बावजूद उनके परिजन साथ नहीं ले जाना चाहते, ऐसे प्रभुजन का पुनर्विवाह कराया जाएगा. इतना ही नहीं इन प्रभुजन के लिए अलग से घर और नौकरी भी उपलब्ध कराई जा सकेगी, जिससे ये फिर से सामान्य गृहस्थ जीवन जी सकेंगे. अपना घर आश्रम करीब 200 प्रभुजन का पुनर्विवाह कराकर उनकी गृहस्थी बसाने की योजना तैयार कर रहा है. जल्द ही योजना के तहत आवासों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
ऐसे प्रभुजन का कराया जाएगा पुनर्विवाह : आश्रम संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि आश्रम में काफी महिला-पुरुष प्रभुजन ऐसे हैं जो स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन उनके परिजन उन्हें ले जाना नहीं चाहते. ऐसे करीब 200 प्रभुजन का पुनर्विवाह कराकर उनकी गृहस्थी बसाई जाएगी. इसके लिए पहले प्रभुजन के परिजनों से कानूनी औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी. पहले चरण में आश्रम के 50 प्रभुजनों का पुनर्विवाह कराया जाएगा.
तैयार किए जाएंगे 200 फ्लैट : डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस योजना के तहत पहले प्रभुजनों के लिए 2 बीएचके और 1 बीएचके फ्लैट तैयार किए जाएंगे. इनका 25 फरवरी को भूमि पूजन किया जाएगा और ये 7 माह में तैयार हो जाएंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 30 करोड़ का खर्चा आएगा. पहले चरण में 50 फ्लैट तैयार किए जाएंगे.
साथ रखेंगे बच्चे और अम्मा-बाबा : उन्होंने बताया कि प्रभुजनों का पुनर्विवाह कराने के बाद उनको दो श्रेणियों में रखा जाएगा. जो प्रभुजन बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल करने लायक हैं, उनको एक बच्चा और एक एक अम्मा बाबा की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. ये 2 बीएचके फ्लैट में उनके साथ ही रहेंगे. जो प्रभुजन बच्चे और बुजुर्गों की देखभाल की स्थिति में नहीं होंगे उन्हें 1 बीएचके फ्लैट में रखा जाएगा.
पढ़ें. Special: अपना घर आश्रम की अत्याधुनिक रसोई, 2 घंटे में तैयार हो सकता है 25 हजार लोगों का भोजन
दी जाएगी नौकरी : उन्होंने बताया कि प्रभुजनों का पुनर्विवाह कराने के साथ ही उन्हें आश्रम नौकरी भी देगा और उनको तनख्वाह भी दी जाएगी. वो सामान्य लोगों की तरह नौकरी पर आएंगे और शाम को अपने घर लौटेंगे. आवासीय कॉलोनी में ही अलग से एक जनरल स्टोर भी तैयार किया जाएगा. बता दें कि नेपाल समेत देशभर में 60 शाखाएं संचालित हैं. अपना घर आश्रम की सभी शाखाओं में 12 हजार से अधिक प्रभुजन निवासरत हैं. इतना ही नहीं मानव सेवा की अनूठी मुहिम के चलते अपना घर आश्रम को कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो में भी स्थान मिल चुका है.