ETV Bharat / state

Bharatpur 2 thug arrested: दोनों भाई OLX व फेसबुक के जरिए करते थे ठगी, 3.34 लाख की नकदी बरामद - नाकाबंदी करके पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.34 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. इसके अलावा फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए हैं.

Bharatpur 2 thug arrested
दोनों भाई OLX व फेसबुक के जरिए करते थे ठगी
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 9:45 PM IST

भरतपुर. ओएलएक्स, फेसबुक आदि के माध्यम से लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में भरतपुर पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 3.34 लाख रुपए की नकदी और ठगी में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Bharatpur Police Action : ऑनलाइन ठगी गिरोह पर कार्रवाई, 9 ठग गिरफ्तार...2 नाबालिग निरुद्ध

नाकाबंदी करके पुलिस ने पकड़ाः पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो साइबर ठग कामां क्षेत्र के नंदेरा गांव की तरफ से आ रहे हैं. सूचना पर कामां, जुरहरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने नंदेरा गांव के रास्ते पर नाकाबंदी की. तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए नजर आए. पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रोक कर पूछताछ की, तो वो संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने आरोपी यूसुफ (30) व काहिर (18) के बैग की जांच की तो उसमें 3.34 लाख की नकदी मिली. साथ ही 23 फर्जी सिम कार्ड, एटीएम, पासबुक और आधारकार्ड भी बरामद किए.

दूसरे राज्यों से लाते थे फर्जी सिम कार्डः आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह राशि लोगों से ठगी हुई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दूसरे राज्यों से फर्जी सिम कार्ड लेकर आते हैं और उन्हें एक्टिव करके ओएलएक्स और फेसबुक पर ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और अन्य सामान जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ में आरोपियों द्वारा अन्य वारदातों के खुलासे और अन्य आरोपियों के नाम पता चलने की संभावना है.

भरतपुर. ओएलएक्स, फेसबुक आदि के माध्यम से लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में भरतपुर पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 3.34 लाख रुपए की नकदी और ठगी में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Bharatpur Police Action : ऑनलाइन ठगी गिरोह पर कार्रवाई, 9 ठग गिरफ्तार...2 नाबालिग निरुद्ध

नाकाबंदी करके पुलिस ने पकड़ाः पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो साइबर ठग कामां क्षेत्र के नंदेरा गांव की तरफ से आ रहे हैं. सूचना पर कामां, जुरहरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने नंदेरा गांव के रास्ते पर नाकाबंदी की. तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए नजर आए. पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रोक कर पूछताछ की, तो वो संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने आरोपी यूसुफ (30) व काहिर (18) के बैग की जांच की तो उसमें 3.34 लाख की नकदी मिली. साथ ही 23 फर्जी सिम कार्ड, एटीएम, पासबुक और आधारकार्ड भी बरामद किए.

दूसरे राज्यों से लाते थे फर्जी सिम कार्डः आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह राशि लोगों से ठगी हुई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दूसरे राज्यों से फर्जी सिम कार्ड लेकर आते हैं और उन्हें एक्टिव करके ओएलएक्स और फेसबुक पर ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और अन्य सामान जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ में आरोपियों द्वारा अन्य वारदातों के खुलासे और अन्य आरोपियों के नाम पता चलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.