भरतपुर. जिले में भरतपुर विद्युत सेवा लिमिटेड (बीईएसएल) विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके तहत शहर के राजेंद्र नगर में एक 10 साल के बच्चे को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीं पुलिस की मौजूदगी में दीपक के शव का पोटमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के पिता ने बताया कि दीपक स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था और सुबह नहाने से पहले वह पास की एक दुकान पर शैम्पू लेने के लिए गया. तभी बिजली के पोल में से निकल तार दीपक के पैर से लगा जिसका करंट लगने से वह गिर गया. जिसके बाद उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्त्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः भरतपुर में बढ़ती चोरी को लेकर ग्रामिणों ने किया धरना प्रर्दशन
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर दीपक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया. वहीं दीपक के परिजनों ने मथुरा गेट थाने में बीईएसएल विभाग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. आपको बता दे जब से बिजली विभाग प्राइवेट कम्पनी के हाथो में गया है, तब से भरतपुर की जनता बीईएसएल विभाग से काफी परेशान है.