भरतपुर (कामां). क्षेत्र के पहाड़ी मेवात क्षेत्र में ओएलएक्स के माध्यम से ठगी गैंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए पहाड़ी थाना पुलिस समेत भारी पुलिस जाब्ते ने कई गांवों में दबिश दी. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि बैंगलोर की साइबर क्राइम टीम नियाद अहमद के नेतृत्व में तीन दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में गश्त पर थी. जहां आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी. बुधवार तड़के सुबह पांच बजे सीआई सुनील गुप्ता के नेतृत्व में क्यूआरटी सहित भारी पुलिस बल ने मेवात के गांव सावलेर और चानीयका में दबिश देकर साहून निवासी सावलेर, शाहरुख, अनवर, नासिर चानीयका को धर दबोच कर बैंगलोर पुलिस सुपुर्द किया.
बता दें कि कामां मेवात क्षेत्र में लगातार ऑनलाइन ठग बदमाशों की ओर से अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जाता है. यहां तक कि यह अधिकारी और राजनेताओं को भी अपने ठग का शिकार बनाने से भी नहीं चूकते. जिसके चलते पुलिस लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन, ऑनलाइन ठग बदमाशों के हौसले बुलंद हैं कि यह वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूकते.
पढ़ें: खेड़ली थाने में दुष्कर्म के मामले में हो रहे हैं कई बड़े खुलासे, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
भारी पुलिस बल के साथ दी दबिश...
मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठग बदमाशों को पकड़ने के लिए साइबर क्राइम तकनीकी यूनिट टीम, क्यूआरटी, पहाड़ी, जुरेहरा, कैथवाड़ा, गोपालगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रुप से कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, भारी पुलिस देखकर मेवात क्षेत्र में अपराधी और बदमाशों में हड़कंप मच गया.