डीग (भरतपुर). कस्बे में कोराना संक्रमण से बचने और सावधान रहने के लिए उपखंड स्तरीय प्रशासन के निर्देशन में सोमवार को बृज लोक कला मंच समिति द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली गणेश मन्दिर से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए मेला मैदान स्थित नगरपालिका कार्यालय पर संपन्न हुई.
इस दौरान बृज लोक कला मंच समिति के कलाकारों ने लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए रचनाओं और रसिया के माध्यम से जागरूक किया. कार्यपालक उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरुका ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ना चिंताजनक है.
ऐसे में इसे रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के नियमों की अनुपालना में जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे लोग कोरोना को हल्के में ना लेते हुए इसे बढ़ने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें. इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे.
पढ़ेंः राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ 632 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 20,164...अब तक 456 की मौत
इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राजस्थान में अब तक कोरोना के 20 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, बाहर जाने वाले लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी अपील की जा रही है.