ETV Bharat / state

भरतपुर: कोरोना से बचाव की जानकारी देने कामां से जागरूकता रथ रवाना - जागरुकता बैनर का विमोचन

भरतपुर के कामां में गुरुवार को उपखंड अधिकारी और खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी.

कोरोना जागरुकता रथ रवाना, Corona awareness chariot departs
कोरोना जागरुकता रथ रवाना
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:27 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों तरह के प्रयास कर रही हैं. इस कड़ी में गुरुवार को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा और खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया.

कोरोना जागरूकता रथ रवाना

इस रथ की मदद से लोग कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हो सकेंगे. वहीं दूसरी ओर राजकीय अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बैनर का विमोचन किया और अस्पताल के चिकित्सक सहित स्टाफ को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने की शपथ भी दिलाई गई.

पढ़ेंः कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर पॉजिटिव पाया जाता है, तो लोगों का उस व्यक्ति के प्रति नजरिया बदल जाता है. लोग उस व्यक्ति को इस नजर से देखते हैं जैसे कि वह व्यक्ति कोई अपराधी हो. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है, यह किसी भी व्यक्ति को हो सकती है.

वहीं जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होते हैं, वह सही होकर वापस अपने घर आते हैं, तो लोग उनके साथ भेदभाव करते हैं. ऐसे लोगों से अपील है कि जो लोग डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर पर आते हैं, उन लोगों की हौसला अफजाई करते हुए उनका सम्मान करें, ना कि उन्हें गलत नजरिए से देखें.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने कहा कि कामां विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों द्वारा चिकित्सा विभाग को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस के जो पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है, उससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरे जिले में ज्यादा से ज्यादा जांचे करवाई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका कामां के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, डॉक्टर राजपाल यादव, सहित सभी चिकित्सक कर्मी मौजूद थे.

पढ़ेंः Special: पिछले साल सोयाबीन की फसल खराब, इस बार किसानों को बीज दे रहा दुख

कोरोना से करे बचाव

कोरोना एक महामारी के तौर पर पूरे देश में फैल रहा है. वहीं अभी तक इसकी कोई दवाई भी बाजार में नहीं आई है. ऐसे में सावधानी ही कोरोना से बचने का एक मात्र मंत्र है. इससे बतने के लिए लोगों को दिन में ज्यादा से ज्यादा साबुन से हाथ धोने चाहिए. बाहर निकलने पर फेस मास्क अनिवार्य है, लोगों से सामाजिक दूरी बनाएं रखे. जिससे हम अपनी जान की सुरक्षा स्वयं कर सके.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों तरह के प्रयास कर रही हैं. इस कड़ी में गुरुवार को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा और खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया.

कोरोना जागरूकता रथ रवाना

इस रथ की मदद से लोग कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हो सकेंगे. वहीं दूसरी ओर राजकीय अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता बैनर का विमोचन किया और अस्पताल के चिकित्सक सहित स्टाफ को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने की शपथ भी दिलाई गई.

पढ़ेंः कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर पॉजिटिव पाया जाता है, तो लोगों का उस व्यक्ति के प्रति नजरिया बदल जाता है. लोग उस व्यक्ति को इस नजर से देखते हैं जैसे कि वह व्यक्ति कोई अपराधी हो. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है, यह किसी भी व्यक्ति को हो सकती है.

वहीं जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होते हैं, वह सही होकर वापस अपने घर आते हैं, तो लोग उनके साथ भेदभाव करते हैं. ऐसे लोगों से अपील है कि जो लोग डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर पर आते हैं, उन लोगों की हौसला अफजाई करते हुए उनका सम्मान करें, ना कि उन्हें गलत नजरिए से देखें.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने कहा कि कामां विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों द्वारा चिकित्सा विभाग को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस के जो पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है, उससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरे जिले में ज्यादा से ज्यादा जांचे करवाई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका कामां के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, डॉक्टर राजपाल यादव, सहित सभी चिकित्सक कर्मी मौजूद थे.

पढ़ेंः Special: पिछले साल सोयाबीन की फसल खराब, इस बार किसानों को बीज दे रहा दुख

कोरोना से करे बचाव

कोरोना एक महामारी के तौर पर पूरे देश में फैल रहा है. वहीं अभी तक इसकी कोई दवाई भी बाजार में नहीं आई है. ऐसे में सावधानी ही कोरोना से बचने का एक मात्र मंत्र है. इससे बतने के लिए लोगों को दिन में ज्यादा से ज्यादा साबुन से हाथ धोने चाहिए. बाहर निकलने पर फेस मास्क अनिवार्य है, लोगों से सामाजिक दूरी बनाएं रखे. जिससे हम अपनी जान की सुरक्षा स्वयं कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.