भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे के पास एक गांव में ईंट भट्टे पर काम करने वाली दिव्यांग महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं पीड़िता के बेटे की भी गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर पीड़िता और उसके परिजनों को जिंदा जलाने की धमकी भी दी. पीड़िता ने 27 मई को चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और बेटे की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार कठूमर क्षेत्र निवासी महिला ने रिपोर्ट दी है कि वह पिछले 6 महीने से ईंट भट्टे पर काम कर रही थी. भट्टे के मालिक बाबूलाल, थान सिंह और लक्ष्मण सिंह काम के लिए उसे यहां लेकर आए थे. यहां उसका पूरा परिवार ईंट थपाई का काम करता है. 12 मई की रात को लक्ष्मण सिंह, बिज्जीराम, थान सिंह अपने पूर्व हवलदार साथी के साथ शराब पीकर उसकी झुग्गी में घुसे और दुष्कर्म की कोशिश की. इस दौरान पास में सो रहा उसका 8 साल का बेटा नींद से उठा तो आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपियों ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी. 13 मई को बाबूलाल ने दीना, बबलू और भगती के साथ मिलकर बच्चे का अंतिम संस्कार करा दिया. आरोपियों ने गांव वालों को बच्चे की मौत का कारण बीमारी बताया.
प्रशिक्षु आरपीए बैनीप्रसाद ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पीड़िता का मेडीकल भी करवाया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. मामले में दोषी पाए जाने पर पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएगी.