कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में विद्युत चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभाग के अधिकारियों ने अभियान चला रखा है. नंगला विजय सिंह में विद्युत विभाग की सतर्कता टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर कर्मचारी से मारपीट की. इसके अलावा पथराव कर विभाग की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने कामां थाने में मामला दर्ज कराया है. घायल कर्मचारी का मेडिकल मुआयना कराकर जांच की जा रही है.
कामां थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने कामा थाने पर तहरीर दी है जिसमें बताया है कि विद्युत विभाग जयपुर डिस्कॉम कामां की सतर्कता टीम नंगला विजय सिंह पहुंची. वहां टीम लालाराम पुत्र यादराम के घर की जांच कर रही थी. इस दौरान लालाराम, सुरेश, विजय व अन्य ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ डंडे व पत्थरों से सर्तकता टीम दल पर हमला कर दिया.
पढ़ें: धौलपुरः 2 महीने बाद भी बेटे के हत्यारों को नहीं मिली सजा, लठी-डंडों से पीटकर की थी हत्या
सर्तकता दल के साथ परिवारजन व ग्रामीणों ने हाथापाई और मारपीट की. घर की बाउंड्री पर जांच कर रहे कर्मचारी गोविंद शर्मा के साथ बुरी तरह से मारपीट की है. इसके बाद महिलाओं ने भी टीम की गाड़ी के शीशों को लाठी-डंडों से हमला कर तोड़ दिया. कर्मचारी व अधिकारी किसी तरह जान बचाकर कार्यालय कामां आए और कामा थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद कर्मचारियों ने कामा थाने पहुंचकर लोगों को चिन्हित करते हुए राजकार्य में बाधा सहित मारपीट का मामला दर्ज कराया है.