भरतपुर. मेवात के ठग लगातार देशभर में ठगी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिले के कैथवाड़ा के ठगों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 लाख से भरे एटीएम को काटकर लूट लाए. शनिवार को महाराष्ट्र और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त दबिश देकर गैंग के सदस्य को कैथवाड़ा के गांव छल्ला का बास से पकड़ (ATM loot accused arrested in Bharatpur) लिया. आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गत 10 दिसंबर को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नारपोली भिवंडी थाने के पूर्णा गांव में एचडीएफसी के एक एटीएम को लूट लिया था. आरोपियों ने रात के अंधेरे में एटीएम काटा और उसमें भरे 26 लाख रुपए लूट लिए. घटना को लेकर संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
पढ़ें: Jodhpur ATM Robbery : जोधपुर में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश...
घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी की लोकेशन भरतपुर जिले के कैथवाडा थाना क्षेत्र में ट्रैस हुई. शनिवार को भिवंडी की क्राइम ब्रांच की टीम कैथवाड़ा पहुंची. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर कैथवाड़ा थाना प्रभारी रामनिवास, भिवंडी क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर धनराज केदार ने मय जाप्ता कैथवाड़ा के गांव छल्ला का बास में दबिश दी. जहां से गैंग के सदस्य आरोपी शराफत (26) पुत्र अजमत को धार दबोचा. आरोपी को भिवंडी पुलिस को सौंप दिया गया.