ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी के साथ एक दर्जन लोगों ने की मारपीट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट

डीग में एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी, पुलिसकर्मी ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, थाना प्रभारी ने कहा कि जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 3:50 PM IST

पुलिसकर्मी के साथ एक दर्जन लोगों ने की मारपीट

डीग. सदर थाने के कॉन्स्टेबल के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. कोतवाली के थाना प्रभारी सुरेश सोनी ने जानकारी दी कि सदर थाने का कॉन्स्टेबल लखन सिंह गणेश मंदिर पर खड़ा था. कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी, कॉस्टेबल के चहरे पर चोट आई है. थाना प्रभारी सुरेश सोनी का कहना है कि जिन लोगों ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की है उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी ने दर्ज करवाया मामला: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने कॉन्स्टेबल लखन सिंह से पूरी घटना की जानकारी ली और लखन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डीग कोतवाली लेकर गए. कॉन्स्टेबल लखन सिंह ने बताया कि मैं अपने कुछ साथियों के साथ गणेश मंदिर कच्चा तालाब के पास खड़ा था, तभी अचानक 10-15 लोग आए और आते ही उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी, उसके बाद वहा पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने बीच बचाव कर मुझे बचाया.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के कोटा में 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों की गैर मौजूदगी में उठाया कदम

पुलिस कॉन्स्टेबल लखन सिंह का कहना है कि मैं उन लोगों को नहीं जानता और न ही मेरा उनसे कोई झगड़ा हुआ. उन लोगों ने आते ही बिना किसी बात पर अचानक मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना को लेकर कॉन्स्टेबल लखन सिह ने आरोपियों के खिलाफ डीग कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिसकर्मी के साथ एक दर्जन लोगों ने की मारपीट

डीग. सदर थाने के कॉन्स्टेबल के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. कोतवाली के थाना प्रभारी सुरेश सोनी ने जानकारी दी कि सदर थाने का कॉन्स्टेबल लखन सिंह गणेश मंदिर पर खड़ा था. कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी, कॉस्टेबल के चहरे पर चोट आई है. थाना प्रभारी सुरेश सोनी का कहना है कि जिन लोगों ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की है उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी ने दर्ज करवाया मामला: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने कॉन्स्टेबल लखन सिंह से पूरी घटना की जानकारी ली और लखन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डीग कोतवाली लेकर गए. कॉन्स्टेबल लखन सिंह ने बताया कि मैं अपने कुछ साथियों के साथ गणेश मंदिर कच्चा तालाब के पास खड़ा था, तभी अचानक 10-15 लोग आए और आते ही उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी, उसके बाद वहा पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने बीच बचाव कर मुझे बचाया.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के कोटा में 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों की गैर मौजूदगी में उठाया कदम

पुलिस कॉन्स्टेबल लखन सिंह का कहना है कि मैं उन लोगों को नहीं जानता और न ही मेरा उनसे कोई झगड़ा हुआ. उन लोगों ने आते ही बिना किसी बात पर अचानक मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना को लेकर कॉन्स्टेबल लखन सिह ने आरोपियों के खिलाफ डीग कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.