कामां (भरतपुर). कामां थाना इलाके में फसल की सिंचाई की मशीन चोरी होने पर मशीन के मालिक ने चोरी करने वाले व्यक्ति को उलहाना दिया. यह बात चोरी करने वाले व्यक्ति को रास नहीं आई और उसने अपने साथियों के साथ मशीन मालिक और उसकी पत्नी पर हमला कर (Assault with couple by theft accused in Bharatpur) दिया, जिसमें मशीन के मालिक के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं चोरी करने आए व्यक्ति ने मशीन के मालिक की बाकी मशीनें नहर में फेंक दी. इस संबंध में कामां थाने में मामला दर्ज किया गया है.
करमुका गांव के रहने वाले कमरू ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने फसल की सिंचाई के लिए गुड़गांव केनाल पर एक इंजन लगाया हुआ था. 25 नवंबर को लालपुर गांव के रहने वाले तालीम और उसके साथी ने वह इंजन चोरी कर लिया. वह इंजन अपने खेत में लगा लिया, जिसे कमरू के परिजनों ने देख लिया. कमरू 26 नवंबर को तालीम के घर गया और उसके परिजनों को इंजन वापस करने को कहा. तालीम के परिजन इंजन वापस करने के लिए राजी हो गए, लेकिन उन्होंने इंजन वापस नहीं किए.
पढ़ें: स्कूल से घर लौट रही बच्ची के साथ अश्लील हरकत, उलाहना देने पर मां से की मारपीट
29 नवंबर को तालीम और इस्ताक कमरू के पास पहुंचे और कहने लगे तेरी उलहाना देने की हिम्मत कैसे हुई, जिसके बाद दोनों ने कमरू के पर हमला कर दिया. जब कमरू की पत्नी उसे बचाने आई तो दोनों ने कमरू की पत्नी के भी कपड़े फाड़ दिए. कमरू के चिल्लाने की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो तालीम और इस्ताक मौके से अपनी बाइक छोड़कर भाग गए और पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
पढ़ें: धौलपुर: बच्चों के झगड़े का उलाहना देने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी जंग, 8 घायल
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 30 नवंबर को तालीम और परिजन हथियार लेकर कमरू के घर पहुंचे और हथियारों के बल पर उसकी सिंचाई की मशीनों को नहर में फेंक दिया और घर का सामान लूट कर ले गए. कमरू पक्ष पर दबाव बनाने के लिए गांव में पांच पंचायत हो चुकी है, लेकिन अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला. अब कमरू पक्ष इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है. कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गए हैं.