भरतपुर. नगर निगम के सहायक अभियंता के साथ एक सप्ताह पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट और लूटपाट कर दी थी. लेकिन एक सप्ताह गुजरने के बावजूद पुलिस ने ना तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ना ही कोई कार्रवाई की है. ऐसे में गुस्साए नगर निगम कर्मचारियों ने बुधवार दोपहर को मथुरा गेट थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस और निगमकर्मियों में धक्का मुक्की भी हो (scuffle between police and Nigam workers) गई.
पुलिस अधिकारियों ने निगम कर्मचारियों से कार्रवाई के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा है. इस आश्वासन पर मामला शांत हुआ. एईएन राधेश्याम गुर्जर के साथ लूटपाट और मारपीट के बाद से निगम कर्मचारी लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं. बुधवार को सभी कर्मचारी और पार्षद मथुरा गेट थाने पहुंच गए और थाने का घेराव किया. इस दौरान निगमकर्मियों और पुलिसकर्मियों में धक्का मुक्की हो गई. ऐसे में पुलिस के अधिकारी भी थाने पहुंच गए.
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह ने बताया आरोपियों को एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसको लेकर सभी में रोष है. अब पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. यदि इस समय के दौरान भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. वहीं एडिशनल एसपी अनिल मीणा ने बताया कि सभी कर्मचारियों को समझा दिया है. हम किन्हीं अन्य कार्यों में व्यस्त थे. एक सप्ताह का समय लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.