भरतपुर. जिले में पुलिस ने एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है. जहां पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध थे और पति द्वारा शक होने पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची. जिसके चलते दो सुपारी किलर को 3 लाख रूपये की सुपारी दी थी. सुपारी किलर ने ही उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी.
मामला रूपवास थाना क्षेत्र का है. जहां विगत 4 जुलाई को गांव जटमासी व जौतरोली के बीच सड़क के किनारे एक टैम्पू में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला. जिसकी गोली मारकर हत्या की गयी थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे कर हत्या की जांच शुरू की. 35 वर्षीय मृतक दशरथ जाटव निवासी गांव पुरा सरैंखी, थाना सैंपऊ (धौलपुर) 3 जुलाई को सैंपऊ से टैम्पो लेकर धौलपुर गया था. जिसे लेकर कुछ लोग स्टेशन की तरफ चले गए थे. उसके बाद 4 जुलाई को सूचना मिली की दशरथ की गोली मार कर हत्या कर दी है. जिसकी लाश भरतपुर में रूपवास थाना क्षेत्र में गांव जोतरौली व जटमासी के बीच में टैम्पो में मिली.
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मृतक की पत्नी के किसी पड़ोसी गांव के व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी इंद्रा देवी और उसके प्रेमी गोकुल कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की उनके अवैध संबंधों के बारे में उसके पति को शक हो गया था और पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने रणनीति बनाई. जिसपर धौलपुर निवासी दो किलर हेम सिंह कुशवाह और चंद्रभान कुशवाह को 3 लाख रूपये की सुपारी दी थी.
पुलिस ने मृतक की पत्नी इन्द्रा और उसके प्रेमी गोकुल कुशवाह निवासी चन्दू का पुरा धौलपुर को गिरफ्तार किया है. जिस पर पुलिस ने रविवार को पत्नी इंद्रा देवी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और प्रेमी को रिमांड पर लिया है. पुलिस के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व गोकुल की जान पहचान मृतक की पत्नी इन्द्रा से हुई थी. तभी से दोनों ही चोरी छिपे एक दूसरे सेमिलने-जुलने लगे थे. इनका प्रेम प्रसंग जब परवान चढ़ने लगा तो मृतक दशरथ को शक हो गया. जिस पर मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी गोकुल के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई. मृतक द्वारा हत्या से 20-25 दिन पहले रोजी-रोटी चलाने के लिए एक टैम्पों फाइनेंस लेकर किस्तों पर खरीदा था.